PM Narendra Modi upholds Gandhi’s values – Nancy Pelosi: पीएम नरेंद्र मोदी ने गांधी के मूल्यों को बरकरार रखा-नैंसी पलोसी

0
299

वाशिंगटन। अमेरिका में भी पीएम मोदी की सरहाना हो रही है। ट्रंप की विरोधी मानी जाने वाली नैंसी पलोसी ने पीएम मोदी की तारीफ की। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पलोसी ने जलवायु परिवर्तन से निपटने की नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने इस चुनौती को उठाकर गांधी के मूल्यों को बरकरार रखा है। गौरतलब है कि नैंसी पलोसी ने राष्टÑपति ट्रंप के खिलाफ महाभियोग को मंजूरी दी थी और वह ट्रंप के कई निर्णयों पर अंगुली उठाती रहंी हैं। कैलिफोर्निया से डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद नैन्सी पलोसी अमेरिका की प्रतिनिधि सभा की स्पीकर हैं। उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था, तब उनकी जलवायु परिवर्तन पर बात हुई थी। इस दौरान पीएम मोदी ने उनसे महात्मा गांधी और क्लाइमेट चेंज पर खुलकर चर्चा की थी। जिसमें वह सफाई के साथ-साथ जल संरक्षण के मसलों पर बात की थी। पलोसी ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शामिल थे। गौरतलब है कि पलोसी राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति के बाद अमेरिका की तीसरी सबसे ताकतवर शख्स हैं। अमेरिका में 2018 के अंत में हुए मध्यावधि चुनाव के बाद निचले सदन यानी कि हाउस आॅफ रिप्रजेंटेटिव में डेमोक्रेटिक पार्टी बहुमत में आ गई थी। 78 वर्षीय पलोसी ट्रंप के यूएस मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने की योजना के खिलाफ हैं।