PM Narendra Modi Mewat News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की संस्थागत डिलीवरी को लेकर मेवात की तारीफ, 90 प्रतिशत पहुंचा संस्थागत डिलीवरी ग्राफ

0
739
PM Narendra Modi Mewat News

सुरेन्द्र दुआ, नूंह:

PM Narendra Modi Mewat News:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशभर के 112 आकांक्षी जिलों की वीडियो कांफ्रेंसिंग से डीसी के साथ सीधी बातचीत के दौरान हरियाणा के एकमात्र आकांक्षी जिला नूंह में संस्थागत डिलीवरी में सुधार के लिए जमकर प्रशंसा की। पीएम ने कहा की आकांक्षी जिलों की सूची वर्ष 2018 में आई थी, उस समय हरियाणा के मेवात जिले की 40 – 45 प्रतिशत संस्थागत डिलीवरी थी, लेकिन जो अब बढकर 90 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

Read Aslo:Gang Rape Outside Police Station: थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर हुआ सामूहिक दुष्कर्म, अर्धनग्न अवस्था में एफआईआर कराने पहुंची महिला

संस्थागत डिलीवरी में सुधार का एक उदाहरण मेवात : मोदी PM Narendra Modi Mewat News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संस्थागत डिलीवरी में सुधार के लिए अपने मुख से मेवात की प्रशंसा की और कहा कि मेवात में संस्थागत डिलीवरी में सुधार एक उदाहरण के रूप में देखा जा रहा है । प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक के बाद उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए नूंह जिले का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ समय में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर इस जिले को मिलने जा रहा है।

Also Read : Adani Group In Electric Vehicle अब गाड़ियां भी बनाएंगे गौतम अडानी, ट्रेडमार्क हुआ अप्रूव

आबादी के हिसाब से नूंह में 52 पीएचसी की जरूरत: कैप्टन PM Narendra Modi Mewat News

उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा की आबादी के हिसाब से नूंह जिले में 52 पीएचसी होनी चाहिए, लेकिन इस समय 22 पीएचसी हैं। 30 पीएचसी नई बननी चाहिए। इसके अलावा 13 सीएचसी नई बनाई जानी चाहिए। जिले में चार सब डिवीजन है, इसलिए सब डिवीजन स्तर पर अस्पताल बनना चाहिए। इसके साथ – साथ बेहतरीन उपकरणों व चिकित्सकों की नियुक्ति भी इस जिले में होनी चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग बेहतर काम कर रहा है,आने वाले समय में रिव्यू मीटिंग ज्यादा से ज्यादा की जाएंगी ताकि समय पर डाटा अपलोड हो सके और रैंकिंग में मेवात जिला बेहतर पायदान पर पहुंच सके।

Read Also: Weapon Deposit till 31 March: चुनावों के मद्देनजर 2611 असलाह धारकों को अपने हथियार 31 मार्च तक गन प्वाइंट व संबंधित थानों में जमा करवाने के आदेश

देशभर के 112 पिछड़े जिलों की सूची बनाई गई PM Narendra Modi Mewat News

उपायुक्त शक्ति सिंह ने कहा कि नीति आयोग द्वारा देशभर के 112 पिछड़े जिलों की सूची बनाई गई थी, जिसमें लगभग 49 पैरामीटर तय किए गए थे। इनमें ड्रॉपआउट, संस्थागत डिलीवरी, सिंचाई, कृषि, सेहत सहित अन्य विभागों के बहुत से काम थे। इन सभी में सुधार करने की जरूरत थी। मेवात जिला लगातार अपनी रैंकिंग में सुधार कर रहा है। जिले के संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी जिले को पिछड़े जिलों की सूची से बाहर निकालने में भरपूर मेहनत कर रहे हैं।

ग्राउंड लेवल पर कर रहे काम PM Narendra Modi Mewat News

कृषि विभाग के अधिकारियों ने मेहनत की, लेकिन उसके बावजूद भी कभी रैंकिंग में नीचे चले गए तो कभी ऊपर चले गए। उपायुक्त ने कहा कि ग्राउंड पर काम किया जा रहा है, अब साथ के साथ ही डाटा अपलोड किया जाएगा ताकि पिछड़े जिलों की रैंकिंग में हरियाणा का मेवात जिला बेहतर पायदान पर आ सके।

Read Also: Crook Arrested: किसान को लूटने वाले बदमाश गिरफ्तार

यह लोग रहे मौके पर मौजूद PM Narendra Modi Mewat News

इस अवसर पर सहायक आयुक्त हर्षित कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त डा. सुभिता ढाका, नगराधीश अखिलेश कुमार, मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी राजूराम, सिविल सर्जन डॉक्टर सुरेंद्र यादव, उप सिविल सर्जन डॉ आशीष सिंगला, डा. विशाल सिंगला, उपनिदेशक पशुपालन विभाग डॉक्टर नरेंद्र, एलडीएम पंकज सिन्हा, नवीन तेवतिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Read Also: 11 Flights Cancelled Due To Fog: घने कोहरे और धुंध की वजह से 11 विमानों की उड़ाने हुई रद्द

Also Read: महाराष्ट्र में 24 से खुलेंगे 12वीं तक के स्कूल, मिली मंजूरी

Also read : Kullu Accident News जेसीबी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत

Connect With Us : Twitter Facebook