प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का गौरव बढ़ाया 

0
381
PM Narendra Modi made the country proud

प्रधानमंत्री के सफल 8 साल सत्ता के संबंध में करवाया गया  काठगढ़  (नवांशहर) में भरकर सम्मेलन  

जगदीश, नवांशहर:
भारतीय जनता पार्टी की ओर से काठगढ़ के श्री ब्रह्मनंद भूरीवाले गर्ल्र्स कालेज में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल सरकार में पूरे होने पर करवाए गए वर्कर सम्मेलन में बोलते हुए मुख्य अतिथि फतेहजंग सिंह बाजवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व स्तर पर भारत का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका, इंग्लैंड , अन्य सभी देशों के अलावा अफ़ग़ानिस्तान अरब अमीरात के देश प्रधानमंत्री की नीतियों से प्रभावित हैं । काबिज के दौरान भारत द्वारा देश के लोगों के साथ बनाए सौहार्दपूर्ण रिश्ते तथा विदेशों को कोरोना वायरस से निपटने के लिए बनाई गई दवा की सप्लाई करके विश्व स्तर पर ख्याति प्राप्त की है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की नीतियां आम मज़दूर किसानों बड़े व्यापारियों को लाभान्वित कर रही है सिर्फ नीतियों के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक होना पड़ेगा।

कांग्रेस के दिग्गज नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल

PM Narendra Modi made the country proud

उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस का सफाया हो गया। पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जो आपसी फूट थी उसने कांग्रेस का पतन कर दिया। कांग्रेस के दिग्गज नेता अब भारतीय जनता पार्टी में है ।भारतीय जनता पार्टी का बीच पंजाब में उज्ज्वल है ।पंजाब के लोगों को भारतीय जनता पार्टी नया दृष्टिकोण तथा आर्थिक पक्ष में मजबूत बनाएगी ।उन्होंने कहा कि चिमनी चुनाव में संगरूर लोकसभा सीट  भारतीय जनता पार्टी जीतेगी । इस मौके पर नवांशहर जिले के विभिन्न हिस्सों से लोग भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए जिसमें महिला युवा व बुजुर्ग शामिल हैं । इस मौके पर जिलाध्यक्ष पूनम माणिक विक्रम जी से चीमा प्रधान प्रदेश किसान मोर्चा अशोक बाठ चौधरी मोहनलाल ने अपने विचार रखे । इस मौके पर कमलदीप शर्मा प्रीति बाठ, रघुवंशी मास्टर नसीब चंद ,गौरव वैध, नंदकिशोर, शिव शर्मा ,कुशल कुमार ,प्रेम प्रकाश ,चौधरी रामशाह, चौधरी इंद्रेश ,नरेंद्र  समेत जिले के भिन्न भिन्न सैल व पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे|