प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखे जाने की दी मंजूरी : दुष्यंत चौटाला

0
244
Pm Narendra Modi approves the name of Chandigarh airport after Shaheed Bhagat Singh
Pm Narendra Modi approves the name of Chandigarh airport after Shaheed Bhagat Singh

मनोज वर्मा,कैथल :
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखे जाने की मंजूरी दिए जाने की घोषणा की है और 3 दिन बाद भगत सिंह के जन्मदिवस 28 सितंबर को यह लागू कर दिया जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि देवीलाल जयंती पर शहीद भगत सिंह एयरपोर्ट की घोषणा इन दोनों महान देशभक्तों के लिए देशवासियों की सच्ची श्रद्धांजलि है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी संस्थापक डॉ अजय सिंह चौटाला का सपना था कि हरियाणा के हर जिला मुख्यालय पर जननायक चौधरी देवीलाल की प्रतिमा हो और आज यह सपना पूरा हो गया है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बुढ़ापा पेन्शन, मातृत्व भत्ता, मुफ्त शिक्षा और गांवों में सुविधाएं देने जैसे चौधरी देवीलाल के विकास कार्यों ने देश के नागरिकों को खुशहाल और समृद्ध बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

सशक्त और समृद्ध बनाने पर करना होगा काम

जेजेपी अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने सभा में कहा कि सभी को मिलकर ग्रामीण आंचल को सशक्त और समृद्ध बनाने पर काम करना होगा क्योंकि यही चौधरी देवीलाल का सपना था। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष नूंह जिले में और इस साल कैथल और दादरी में प्रतिमा के अनावरण के साथ जेजेपी ने प्रदेश की आने वाली पीढिय़ों के लिए जननायक की यादगार स्थापित की है। अजय सिंह चौटाला ने कहा कि गरीब, किसानों, ग्रामीणों, कमजोर वर्गों और छोटे व्यापारियों के कल्याण के उसी रास्ते पर जेजेपी चल रही है जो चौधरी देवीलाल दिखा कर गए थे। उन्होंने कहा कि जनकल्याण की सोच रखने वाले लोगों को पार्टी से जोड़ा जाए ताकि विकास की रफ्तार और तेज़ की जा सके।

ये भी पढ़ें: डीएलएफ पार्क पर बाबा बंदा सिंह बहादुर मेमोरियल पार्क बोर्ड लगाने को लेकर हंगामा

ये भी पढ़ें: राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने रविवार को गांव शौदापुर में किया पौधा रोपण

ये भी पढ़ें: 1 अक्टूबर से एफसीआई के माध्यम से की जाएगी धान की खरीद

ये भी पढ़ें: चौ. देवीलाल का संपूर्ण जीवन प्रेरणादायक : बिजली मंत्री रणजीत सिंह

 Connect With Us: Twitter Facebook