PM Narendra Modi and Amit Shah congratulate Devendra Fadnavis and Ajit Pawar: पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने देवेंन्द्र फड़णवीस और अजीत पवार को दी बधाई

0
720

मुंबई। शनिवार की सुबह सबको अंचिभत करने वाली थी। महाराष्ट्र में रातो रात भाजपा ने एनसीपी के अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बना ली। देवेंन्द्र फड़णवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली जबकि अजीत पवार उपमुख्यमंत्री बने। अपने दूसरे कार्यकाल की शपथ देवेंद्र फड़णवीस ने शनिवार को राज भवन में ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। पवार एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवेंद्र फड़णवीस और अजित पवार को महाराष्ट्र के क्रमश: मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर शनिवार को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि ये दोनों नेता महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करेंगे। वहीं गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने देवेंद्र फड़णवीस को सीएम और अजीत पवार को डिप्टी सीएम बनने पर बधाई दी। मुझे विश्वास है कि यह सरकार महाराष्ट्र के विकास और कल्याण के प्रति निरंतर कटिबद्ध रहेगी और प्रदेश में प्रगति के नये मापदंड स्थापित करेगी।