मंच से भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की करेंगे अपील
हरियाणा में इससे पहले तीन रैली कर चुके पीएम मोदी
Palwal News (आज समाज) पलवल: हरियाणा में विधानसभा चुनाव प्रचार पूरे उफान पर है। वोटिंग में बस तीन ही दिन बाकी है। इसलिए सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार को ओर अधिक तेज कर दिया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों से वोट की अपील की जा सके। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पलवल में नेशनल हाईवे-19 पर गदपुरी टोल प्लाजा के पास रैली को संबोधित करेंगे। पीएम की पलवल में यह पहली रैली है। रैली में 22 विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा प्रत्याशियों को बुलाया गया है। मंच से पीएम मोदी इन सभी प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट की अपील करेंगे। पीएम मोदी की रैली में पलवल की 3, फरीदाबाद की 6, नूंह की 3, गुरुग्राम की 4, रेवाड़ी की 3 और महेंद्रगढ़ की 3 सीटों के उम्मीदवार उनके साथ स्टेज पर होंगे।
पीएम की रैली को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। पंड़ाल में 30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। पलवल जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार आ रहे हैं। इसके लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान भी सुरक्षा में लगाए गए हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव में आज पीएम मोदी की यह अंतिम रैली है। इससे पहले पीएम प्रदेश में तीन रैलियां कर चुके है। पीएम 15 सितंबर को कुरुक्षेत्र और 25 सितंबर को सोनीपत के गोहाना और 28 सितंबर को हिसार में रैली कर चुके हैं।
वहीं कांग्रेस भी चुनाव प्रचार में भाजपा से पीछे नहीं है। प्रदेश की सत्ता का रास्त तलाश रही कांग्रेस ने राहुल और प्रियंका की जोड़ी को चुनावी रण में उत्तार दिया है। राहुल गांधी ने गत दिवस अंबाला के नारायणखड़ से ‘हरियाणा विजय सकंल्प यात्रा’ का आगाज किया था। यात्रा का पहला चरण कल थानेसर में समाप्त हो गया था। आज राहुल गांधी की विजय सकंल्प यात्रा का दूसरा चरण झज्जर के बहादुगढ़ से शुरू होगा। यहा वह कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र सिंह जून के लिए वोट की अपील करेंगे। साथ ही शहर में एक रोड शो भी करेंगे। यात्रा के सोनीपत में पहुंचने पर कालुपुर चुंगी पर कांग्रेस कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे।
वहीं राहुल गांधी सोनीपत के सेक्टर-15 ग्राउंड में आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वह शहर में रोड शो करते हुए जाहरी चौक से गन्नौर विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेंगे। राहुल गांधी कल सोनीपत जिले की खरखौदा, सोनीपत, गन्नौर, गोहाना विधानसभा सीट को कवर करेंगे। इस दौरान राई हलका उम्मीदवार सोनीपत में और बरोदा हलका उम्मीदवार मौजूद रहेंगे। राहुल गांधी मंगलवार को सोनीपत के जिन विधानसभा क्षेत्रों में विजय संकल्प यात्रा निकालेंगे, उनमें 2019 के चुनाव में राई व गन्नौर हलके में भाजपा जीती थी। सोनीपत में 6 विधानसभा सीटें हैं। यहां 5 सीटों पर कांग्रेस-भाजपा में और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार कांग्रेस-भाजपा को कड़ी टक्कर दे रहा है।
यह भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर पुलिस ने किया नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़
कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट डालते हुए एम्स के बाहर के हालात लोगों से…
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना…
निहंग सिंहों के वेश में थे हमलावर, तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे…
पिछले लंबे समय से विदेश में सेटल था फगवाड़ा का मूल निवासी बख्तावर सिंह Punjab…
राजधानी दिल्ली व एनसीआर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी Delhi Weather Update (आज समाज),…
आमरण अनशन खत्म करके लेंगे मेडिकल असिस्टेंट, केंद्रीय टीम से मुलाकात के बाद लिया फैसला…