PM Modi News : कुवैत में भी बजा पीएम मोदी का डंका

0
124
PM Modi News : कुवैत में भी बजा पीएम मोदी का डंका
PM Modi News : कुवैत में भी बजा पीएम मोदी का डंका

कुवैत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित हुए नरेंद्र मोदी

PM Modi News (आज समाज), नई दिल्ली : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व में बढ़ रही है। यही कारण है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री को न केवल यूरोप बल्कि अफ्रीका, अमेरिका और अब खाड़ी देशों में भी खूब सम्मान मिल रहा है। इसी का कारण है कि कुवैत दौरे पर गए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत में वहां का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया।

उन्हें कुवैत के अमीर अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल सबा ने ‘द आॅर्डर आॅफ मुबारक अल कबीर’ से सम्मानित किया। पीएम मोदी कुवैत के दो दिवसीय दौरे पर थे जो रविवार को समाप्त हो गया। इससे पहले 19 देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित कर चुके हैं। इस लिस्ट में शुमार होने वाला यह 20वां देश है।

दोनों देशों के संबंधों को मिलेगी नई दिशा

पीएम मोदी का कुवैत दौरा ऐतिहासिक रहा। उम्मीद जताई जा रही है कि इस दौरे के साथ ही दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध और भी ज्यादा मजबूत होेंगे। कुवैत के द्वारा ‘द आॅर्डर आॅफ मुबारक अल कबीर’ मित्रता के संकेत के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया गया है। पीएम मोदी से पहले बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश जैसे विदेशी नेताओं को ही ‘द आॅर्डर आॅफ मुबारक अल कबीर’ प्रदान किया जा चुका है।

एयरपोर्ट पर रेड कॉरपेट वेलकम

पीएम मोदी का शनिवार को कुवैत एयरपोर्ट पर रेड कॉर्पेट वेलकम किया गया। वह प्रवासी भारतीयों से भी मिले और उन्होंने उन्होंने संबोधित किया। इसके अलावा पीएम मोदी कल कुवैत में रह रहे भारतीय मजदूरों व कर्मचारियों से भी मिले और उनके साथ बैठकर नाश्ता किया। बता दें कि चार दशक बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री कुवैत दौरे पर पहुंचा है। इससे पहले 1981 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कुवैत की यात्रा की थी।

भारतीयों का कुवैत में बसना निरंतर जारी

पीएम ने भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत से कुवैत आने में केवल 4 घंटे लगते हैं और भारत के प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए। 43 वर्षों के बाद इंडिया का कोई प्राइम मिनिस्टर कुवैत दौरे पर आया है।पीएम ने भारतीय मजदूरों व कर्मियों संग बातचीत में कहा, आप लोगों में कई ऐसे हैं जिनका यहीं जन्म हुआ है। पीढ़ियों से कई भारतीय कुवैत में रह रहे हैं। अब भी भारतीयों का यहां आना और यहीं बसना निरंतर जारी है।

ये भी पढ़ें : Allu Arjun Controversy : नहीं थम रहा अल्लू अर्जुन का विवाद

ये भी पढ़ें : Farmer Protest Update : आय नहीं किसान का कर्ज दोगुना हो गया : राकेश टिकैत