नई दिल्ली। नीति आयोग में आज पीएम मोदी ने अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक की। यह बैठक इस मायने अहम मानी जा रही है कि आगामी एक फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आम बजट पेश करना है। आज की इस बैठक में समझा जा रहा है कि देश की आर्थिक रफ्तार बढ़ाने के उपायों के बारे में चर्चा हुई। गौरतलब है कि आगामी चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर के कम रहने के आसार हैं। आगामी चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक दर गिरकर पांच प्रतिशत पर आने का अनुमान हैं। इस उच्चस्तरीय बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन विवेक देवरॉय भी इस बैठक में मौजूद रहे। माना जा रहा है कि इस बैठक में कृषि, बुनियादी ढांचा क्षेत्र से जुड़े मुद्दों के साथ अन्य कई मसलों पर चर्चा हुई। सरकार 2020-21 के लिए बजट प्रस्ताव तैयार करने में जुटी है। ऐसे में यह बैठक अहम है। सरकार का ध्यान आर्थिक वृद्धि को फिर से रफ्तार देने पर होगा। अनुमान लगाया है कि चालू वित्त वर्ष में जीडीपी की वृद्धि दर 11 साल के निचले स्तर पांच प्रतिशत तक रह सकती है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.