PM Modi 74th Birthday: प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर अजमेर शरीफ दरगाह में पहली बार 4000 किलो मीठे चावल का लंगर लगाया

0
259
PM Modi 74th Birthday: प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर अजमेर शरीफ दरगाह में पहली बार 4000 किलो मीठे चावलों का लंगर लगाया
PM Modi 74th Birthday: प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर अजमेर शरीफ दरगाह में पहली बार 4000 किलो मीठे चावलों का लंगर लगाया

Langar At Khwaja Garib Nawaz In Ajmer, (आज समाज), जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पिछले कल यानी 17 सितंबर को 74वां जन्मदिन था और इस मौके पर राष्ट्रपति व अन्य बड़े नेताओं सहित तमाम हस्तियों की ओर से सुबह से शाम तक उन्हें बधाई एवं शुभकामनाओं दिए जाने का सिलसिला जारी रहा, वहीं राजस्थान में अजमेर स्थित अजमेर शरीफ दरगाह (ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह) के खादिमों ने भी पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया।

पहली बार दरगाह में इतना बड़ा आयोजन

ऐसा पहली बार हुआ है कि जब दरगाह के खादिमों द्वारा  किसी प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर दरगाह में इतना बड़ा आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए दरगाह में 4000 किलो मीठे चावलों का लंगर लगाया गया। चावल शुद्ध घी, केसर, जाफरान व मेवा आदि मिलाकर तैयार किए गए थे। जिले के लोगों को अलसुबह लंगर वितरित किया गया।

दरगाह के गद्दीनशीन व चिश्ती फाउंडेशन के हाजी सलमान चिश्ती

पीएम मोदी के जन्मदिन और ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत इस शाकाहारी लंगर का आयोजन किया गया। दरगाह के गद्दीनशीन व चिश्ती फाउंडेशन के हाजी सलमान चिश्ती ने यह जानकारी दी। हाजी सलमान चिश्ती के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर देश में अमन व शांति का पैगाम देने वाली दरगाह में बड़ी देग मे लंगर पकाया गया और मंगलवार सुबह सभी जायरीनों को यह वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री की अच्छी सेहत व उनकी लंबी उम्र के लिए इस दौरान दुआ की गई। दरगाह में चादर भी पेश की गई।

यह भी पढ़ें : JK Elections: पहले चरण की वोटिंग शुरू, आज 24 पर सीटों पर मतदान, पीएम मोदी ने की बड़ी संख्या में मतदान की अपील