PM Internship Scheme : केंद्र सरकार की ‘पीएम इंटर्नशिप योजना’ आज से शुरू होने जा रही है। PM मोदी इसकी शुरुआत करेंगे। बता दें कि देश की टॉप 500 कंपनियों में अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के मौके दिए जाएंगे।

रोजगार के अवसरों के लिए 12 महीनों का अनुभव

इसमें 5 हजार रुपए हर महीने इंटर्नशिप भत्ता और 6 हजार रुपए एकमुश्त दिए जाएंगे। रोजगार के अवसरों के लिए 12 महीनों का अनुभव मिलेगा ।हर इंटर्न को ₹5000 प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसमें ₹4500 सरकार द्वारा और ₹500 कंपनी द्वारा दिए जाएंगे।

इंटर्न्स को बीमा सुरक्षा भी प्रदान की जाएगी

इसके अलावा, ₹6000 की एक बार की अतिरिक्त राशि भी दी जाएगी। इंटर्न्स को बीमा सुरक्षा भी प्रदान की जाएगी, जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित होगी। आईटी, बैंकिंग, एफएमसीजी, फार्मास्युटिकल, मीडिया, रिटेल, ऑटोमोबाइल, एग्रीकल्चर, टेक्सटाइल आदि प्रमुख क्षेत्रों में इंटर्नशिप के अवसर मिलेंगे।