पीएम के आगमन को लेकर पानीपत में सुरक्षा चौक चौबंद
Panipat News (आज समाज) पानीपत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पानीपत से महिलाओं के लिए बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे। पीएम के आगमन को लेकर सभी पूरी हो चुकी है। गत दिवस मुख्यमंत्री समारोह स्थल का निरीक्षण कर चुके है। वह भी समारोह की तैयारियों को लेकर संतुष्ट नजर आए। पानीपत में पीएम के आगमन को लेकर शहर में सुरक्षा चौक चौबंद कर दी है। कार्यक्रम सेक्टर-13-17 में होगा।
कार्यक्रम स्थल की ओर आने-जाने वाले रास्तों को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया है और लोगों को आवागमन के लिए दूसरे रूट तय दिए गए हैं। 9 दिसंबर के कार्यक्रम के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है। इससे पहले करीब नौ साल साल पहले भी पीएम मोदी हरियाणा से ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत कर चुके है।
ये भी पढ़ें : दिल्ली कूच पर अड़े पंजाब के किसानों को हरियाणा पुलिस ने रोका