Haryana News: 14 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन: नायब सिंह

0
86
Haryana News: हरियाणा में एक अप्रैल से होगी गेहूं, जौ और चना की खरीद
Haryana News: हरियाणा में एक अप्रैल से होगी गेहूं, जौ और चना की खरीद

पीएम यमुनानगर में भी एक बड़ी परियोजना का करेंगे उद्घाटन
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। पीएम 14 अप्रैल को हरियाणा आएंगे। हिसार के अलावा पीएम यमुनानगर में भी एक बड़ी परियोजना का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी यमुनानगर में दीन बंधु चौधरी छोटू राम थर्मल प्लांट का उद्घाटन करेंगे। दूसरी बड़ी परियोजना हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे का शुभारंभ पीएम करेंगे।

7000 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से प्यार होगा थर्मल प्लांट

सीएम सैनी ने बताया कि थर्मल प्लांट की नई इकाई के निर्माण पर 7000 करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्च आएगा। ये 800 मेगावाट का थर्मल प्लांट है। इसके लिए निविदाएं आमंत्रित कर दी गई है। यह परियोजना यमुनानगर में 600 मेगावाट संयंत्र का विस्तार है। इस योजना को 52 महीने में पूरा किया जाएगा। इससे हरियाणा की ऊर्जा उत्पादन 3000 मेगावाट से अधिक हो जाएगी।

5 शहरो के लिए शुरू होंगी उड़ान

सीएम ने बताया कि महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या, चंडीगढ़, जयपुर, अहमदाबाद व जम्मू के लिए हवाई सेवाएं शुरू होंगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया द्वारा लाइसेंस के लिए 23 जनवरी 2025 को आवेदन किया था, 28 फरवरी को ये हमे मिल चुका है।

जरूरत पड़ी तो गन कल्चर के खिलाफ विधानसभा में लाएंगे कानून

हरियाणा में गन कल्चर पर बोलते हुए सीएम नायब सिंह ने कहा, सभ्य समाज के लिए इस पर रोक जरूरी है। समाज को एक ऐसी दिशा देना समाज का ही दायित्व होता है। फिल्मों का जब कल्चर आता है तो लोग उनसे भी प्रेरणा लेते हैं। गानों से भी प्रेरणा लेते हैं। अच्छे गाने आएंगे तो लोग अच्छा सीखेंगे। सीएम ने यह भी कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो इसके लिए विधानसभा में कानून भी लाएंगे।

1 अप्रैल से आरंभ होंगी गेहूं की खरीद

सीएम ने कहा कि गेहूं, जौ और चने की खरीद भी 1 अप्रैल से आरंभ की जाएगी, जबकि सूरजमुखी की खरीद 1 जून से आरंभ होगी। यीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसान भाइयों को मंडियों में फसलें बेचने में दिक्कत न आए। मंडियों से निकासी गेट पास जारी होने के 48 से 72 घंटों में किसानों के खाते में सीधा भुगतान करने की सरकार की प्रतिबद्धता को कायम रखा जाए।

ये भी पढ़ें : हरियाणा की बॉक्सर बोलीं- मुझे दीपक से छुटकारा चाहिए

ये भी पढ़ें : हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के गाने बैन करने पर बवाल