वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये करेंगे उद्घाटन, दोनों राज्यों के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं ये परियोजनाएं
PM Modi News (आज समाज), नई दिल्ली : नमो भारत परियोजना को पीएम गति शक्ति-राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत बनाया गया है। इसमें मल्टी मॉडल इंटीग्रेशन को प्रियोरिटी दी गई है। प्रोजेक्ट का मुख्य मद्देश्य यात्रा को सहज व सुगम बनाना है। इस प्रोजेक्ट के तहत बीते कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के न्यू अशोक नगर से उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद तक के खंड का उद्घाटन किया था।
उन्होंने इस दौरान यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए एक बार फिर अपनी प्रतिबद्धता जताई थी वहीं पीएम मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जम्मू रेलवे डिवीजन की आधारशिला और तेलंगाना में एक टर्मिनल स्टेशन समेत कई रेलवे परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी तेलंगाना में चार्लापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और पूर्वी तट रेलवे के रायगडा रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला रखेंगे।
चिनाब नदी पर बना है दुनिया का सबसे ऊंचा पुल
जम्मू रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, सांसद जुगल किशोर शर्मा और केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह भी भाग लेंगे। डिवीजन के तहत कौरी में चिनाब नदी पर बना दुनिया का सबसे ऊंचा केबल पुल भी शामिल है। पुल नदी तल से 359 मीटर ऊंचा है। इसकी लंबाई 473.25 मीटर है, जिसमें 120 मीटर का पुल और 94.25 मीटर का केंद्रीय तटबंध शामिल है। जम्मू डिवीजन उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना का प्रबंधन करेगा।
चार्लापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन पर खर्च किए 413 करोड़ रुपए
तेलंगाना के मेडचल-मलकजगिरी जिले में चार्लापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन को लगभग 413 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। इसे दूसरे प्रवेश के प्रावधान के साथ एक नए कोचिंग टर्मिनल के रूप में डिजाइन किया गया है। टर्मिनल में बेहतर यात्री सुविधाओं के लिए पर्यावरण-अनुकूलन की व्यवस्था की गई है। इससे सिकंदराबाद, हैदराबाद और काचीगुडा जैसे मौजूदा टर्मिनलों पर भीड़ करने में मदद मिलेगी।