PM Narendra Modi: हरियाणा आएंगे PM मोदी, हिसार एयरपोर्ट का भी करेंगे उद्घाटन

0
107
हरियाणा आएंगे PM मोदी, हिसार एयरपोर्ट का भी करेंगे उद्घाटन
हरियाणा आएंगे PM मोदी, हिसार एयरपोर्ट का भी करेंगे उद्घाटनहरियाणा आएंगे PM मोदी, हिसार एयरपोर्ट का भी करेंगे उद्घाटन

Assembly Elections, चंडीगढ़: आगामी विधानसभा चुनावों के चलते BJP सरकार की तैयारियों को गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त में हरियाणा का दौरा कर सकते हैं. दरअसल, पार्टी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जोर- शोर से जुट गई है. हाल ही में, संपन्न हुए लोकसभा चुनावों के बाद अमित शाह भी दो बार हरियाणा का दौरा कर चुके हैं.

मुख्यमंत्री सैनी कर चुके है ऐलान

हरियाणा भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री से हरियाणा दौरे के लिए समय मांगा गया है. सूबे की नायब सिंह सैनी सरकार की योजना प्रधानमंत्री मोदी से हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करवाने की है. बता दें कि कुछ समय पहले ही हिसार में मुख्यमंत्री सैनी ने घोषणा की थी कि जिले में स्थित एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी करेंगे. उसके बाद, भाजपा द्वारा इस दौर की तैयारी शुरू कर दी गई. पार्टी का मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी अगस्त में पार्टी की तरफ से चुनावों की तैयारियों को गति देंगे.

5 शहरों के लिए शुरू होंगी उड़ानें

बता दें कि हिसार एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है. सरकार इस काम के अगस्त में पूरा हो जाने के दावे कर चुकी है. उड़ानों को लेकर भी एमओयू साइन किए जा चुके हैं. पहले चरण के तहत 5 शहरों के लिए उड़ाने शुरू की जाएंगी.