PM Modi Today Schedule,(आज समाज), नई दिल्ली: दिल्ली में चुनावी सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर राष्ट्रीय राजधानी को करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट्स की सौगात देने वाले हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, वह 12,200 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इससे पहले इसी सप्ताह शुक्रवार को दिल्ली में करोड़ों के प्रोजेक्ट्स की शिलान्यास व शुभारंभ किया है।
ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Accident: बांदीपुरा में खाई में गिरा वाहन, 3 जवान शहीद, 3 गंभीर
नमो भारत ट्रेन में भी सवार होंगे पीएम
पीएमओ की विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रधानमंत्री सुबह करीब 11:15 बजे साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में भी सवार होंगे। इसके बाद दोपहर करीब 12:15 बजे विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
ये भी पढ़ें : Jharkhand Accident: दुमका में आटो-ट्रक के बीच टक्कर, 4 लोगों की मौत, कुछ घायल
इन प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास व उद्घाटन
प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं की शुरुआत अथवा नीवं पत्थर रखेंगे उनमें दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर, दिल्ली मेट्रो फेज-4कश् का एक हिस्सा और केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान शामिल हैं। इन पहलों का उद्देश्य कनेक्टिविटी और स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देना है।
नमो भारत कॉरिडोर के 13 किमी हिस्से का उद्घाटन
क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होने वाले इस मौके पर पीएम मोदी साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन करेंगे। इसकी लागत करीब 4,600 करोड़ रुपए है। इस उद्घाटन के साथ ही दिल्ली को अपनी पहली नमो भारत कनेक्टिविटी मिल जाएगी। इससे दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा में काफी आसानी होगी और लाखों लोगों को हाई-स्पीड और आरामदायक यात्रा के साथ-साथ सुरक्षा व विश्वसनीयता का लाभ मिलेगा।
दिल्ली मेट्रो फेज-4 का 2.8 किमी लंबा हिस्सा
प्रधानमंत्री दिल्ली मेट्रो फेज-4 के जनकपुरी और कृष्णा पार्क के बीच करीब 1,200 करोड़ रुपए की लागत वाले 2.8 किमी लंबे हिस्से का भी उद्घाटन करेंगे। यह दिल्ली मेट्रो फेज-4 का पहला उद्घाटन होगा। पीएमओ की विज्ञप्ति में कहा गया है कि इससे पश्चिमी दिल्ली के इलाके जैसे कृष्णा पार्क, विकासपुरी के कुछ हिस्से और जनकपुरी आदि को लाभ होगा।
ये भी पढ़ें : Chhattisgarh Encounter: नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर नक्सलियों के साथ मुठभेड़