PM Modi welcomes Chinese President Xi Jinping in traditional costumes: पारंपरिक वेशभूषा में पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का स्वागत किया

0
352

चेन्नई। चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग शुक्रवार को चेन्नई में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्वागत किया गया। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का एयरपोर्ट पर स्वागत तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी, राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित तथा तमिलनाडु विधानसभा के अध्यक्ष पी धनपाल ने किया। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता के लिए करीब 24 घंटे की भारत यात्रा पर आए हैं। महाबलीपुरम में पीएम मोदी पारंपरिक वेशभूषा में शी जिनपिंग से मिले। चीनी नेता के स्वागत के लिए हवाईअड्डे पर बड़ी संख्या में कलाकार रंग-बिरंगे झंडे लेकर कतारों में खड़े थे। वे ढोल बजा रहे थे और परंपरागत संगीत की थाप पर थिरक रहे थे। यहां अर्जन की तपस्थली को दोनों ने देखा। इसके साथ ही कृष्ण के मक्खन की गेंद स्थल का भी दोनों ने निरीक्षण किया। पीएम मोदी ने महाबलीपुरम के ऐतिहासिक स्थलों को शी जिनपिंग को दिखाया। चिनपिंग के साथ विदेश मंत्री वांग यी और चीन के स्टेट काउंसिलर यांग जियेची आए हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी शोर टेंपल परिसर में ही चीनी राष्ट्रपति के लिए डिनर आयोजित करेंगे।