PM Modi Webinar Today गांवों में जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को मुहैया करवाई जाएगी : पीएम मोदी

0
1176
PM Modi Webinar Today

PM Modi Webinar Today गांवों में जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को मुहैया करवाई जाएगी : पीएम मोदी

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली

PM Modi Webinar Today : पीएम मोदी ने आज शनिवार को स्वास्थ्य क्षेत्र में इस बार बजट में किये गये। प्रावधानों को एक वेबिनार में सम्बोधित किया। इस मौके पर उन्होंने ने कहा की केंद्र सरकार एक भारत एक स्वास्थ्य की सोच से काम कर रही है। (PM Modi Webinar Today) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में इस बार आम बजट में किए गए प्रावधानों को लेकर वेबिनार को संबोधित किया। इस अवसर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एक भारत, एक स्वास्थ्य की सोच से काम कर रही है। उन्होंने कहा, हम देश में एक ऐसा स्वास्थ्य ढांचा बनाना चाहते हैं जहां लोगों को एक ही जगह हर सुविधा मिले। मोदी ने कहा, स्वास्थ्य के साथ ही वेलनेस (health as well as wellness) पर भी हमारा फोकस है।

देखभाल के लिए सरकार अहम भूमिका निभाएगी

पीएम मोदी ने कहा, एक भारत, एक स्वास्थ्य की सोच के साथ लोगों को जिला और ब्लाक लेवल पर गांवों में जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा, प्राइवेट सेक्टर व उनके विकास और देखभाल के लिए सरकार अहम भूमिका निभाएगी। (PM Modi Webinar Today) वेबिनार में पीएम स्वास्थ्य मंत्रालय के जाने माने वक्ताओं व विशेषज्ञों के साथ भी बात कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि बजट-2022 में इस बार स्वास्थ्य के क्षेत्र (PM Modi Webinar Today) में मुख्य तौर पर तीन कारकों को फोकस किया गया है। (PM Modi Webinar Today) मोदी ने बताया कि इन तीन कारकों में मानव संसाधन विस्तार व आधुनिक बुनियादी ढांचा, आधुनिक व भविष्य की तकनीक को अपनाना और अनुसंधान को प्रोत्साहन देना शामिल हैं।

Also Read : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11 हजार 499 नए केस सामने आए