कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सक्रीयता के साथ केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर से देश के आर्थिक हालातों के संबंध में पीएम पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल के बयान पर पीएम को घेरा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विलफुल डिफॉल्टर्स को बचाने का काम किया है। गौरतलब है कि आरबीआई के पूर्व गवर्नर उर्जिल पटेल ने अपनी किताब में मोदी सरकार के खिलाफ आरोप लगाया कि सरकार ने लोन न चुकाने वाले लोगों पर नरमी बरती और आरबीआई को भी ऐसा ही करने को कहा। जिसकेबाद राहुल गांधी ने उर्जित पटेल के बयान का आधार बनाकर पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंनेट्वीट कर लिखा, उर्जित पटेल बैंकिंग सिस्टम को साफ करने में लगे हुए थे, लेकिन इसके लिए उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। लेकिन क्यों, क्योंकि पीएम मोदी लोन न चुकाने वालों पर कार्रवाई नहीं करना चाहते थे। बता दें कि पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल का केंद्र सरकार से विवाद हो गया था जिसके बाद उर्जित पटेल ने 2018 में आरबीआई के गर्वनर पद से इस्तीफा दे दिया था। उर्जित पटेल की किताब में दावा किया गया था कि आरबीआई की तरफ से डिफॉल्टर को लेकर जो सर्कुलर जारी किया गया था, उसे लेकर सरकार की तरफ से आदेश दिया गया कि इसे वापस लिया जाए।
“Efforts to clean the banking system cost him his job.”
Why?
PM didn’t want him to go after wilful defaulters.https://t.co/hNbnZJ2OLX
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 28, 2020