महाबलीपुरम । पीएम मोदी पूरे देश को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हैं। भले ही वह दो दिनों के लिए चीनी प्रधानमंत्री शी जिनपिंग से अनौपचारिक वार्ता के लिाए चेन्नई में थे लेकिन यहां पर भी उन्होंने अपनी सुबह की सैर के समय स्वच्छता के प्रति अपने देशवासियों को जागरूक करने का प्रयास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तमिलनाडु के महाबलीपुरम में सुबह की सैर करने पहुंचे। इस दौरान समुद्र किनारे स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने अपनी सैर के बाद न केवल उन्होंने सफाई की बल्कि खुद वहां पड़ा कचरा भी बटोरा। पीएम मोदी महाबलीपुरम में नंगे पैर सुबह की सैर पर निकले। समुद्र के किनार उन्होंने आाधा घंटा सैर की इसके बाद समुद्र किनारे टहलने के दौरान उन्होंने वहां आस-पास पड़े बोतल और कचरे को एक पैकेट में इकट्ठा किया और अपने होटल के एक सहायक जयराज को दे दिया। गौरतलब है कि पीएम मोदी होटल ताज होटल में रुके हुए हैं। पीएम मोदी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, ह्लमहाबलीपुरम में आज सुबह समुद्र किनारे 30 मिनट से अधिक सुबह की सैर की। मैंने इस दौरान इकट्ठा किया कचरा जयराज को दिया जो मेरे होटल सहायकों में से एक हैं। हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखें और अपने को स्वस्थ एंव फिट रखें। एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा, मामल्लापुरम में खूबसूरत तट के किनारे तरोताजा करने वाली सैर और कसरत।
‘प्लॉगिंग’ का मतलब जॉगिंग करते या दौड़ते वक्त प्लास्टिक की उपयोग की हुई बोतल जैसा कूड़ा-कचरा उठाना होता है। इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोदी ने देश को एकल प्रयोग प्लास्टिक से मुक्त बनाने के अभियान की घोषणा की थी।