PM Modi, Vice President pay tribute on the birth anniversary of Shyama Prasad Mukherjee Jayanti: श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती की जयंति पर पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि

0
417

नई दिल्ली। जनसंघ के संस्थापक श्याम प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंति के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडूसहित अन्य नेताओं ने श्र द्धांजलि अर्पित की। उनकी जयंति के अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि श्यामा प्रसाद ने भारत की एकता को आगे बढ़ाने के लिए साहसी प्रयास किए। पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, मैं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। वह एक सच्चे देशभक्त थे, उन्होंने भारत के विकास के लिए बड़ा योगदान दिया। मुखर्जी ने भारत की एकता को आगे बढ़ाने के लिए साहसी प्रयास किए। उनके विचार और आदर्श देशभर में लाखों लोगों को ताकत देते हैं। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू नेभी सोमवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर याद करते हुए कहा कि मातृभूमि के लिए उनका प्यार हमेशा हर भारतीय के लिए प्रेरणा बना रहेगा। गौरतलब है कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म आज ही के दिन 1901 को कलकत्ता में हुआ था। भारत के उपराष्ट्रपति ने ट्वीट किया कि वह एक महान देशभक्त थे, जिन्होंने भारत की जम्मू और कश्मीर की राष्ट्रीय एकता और भारत में एकता को बनाए रखने के लिए अथक संघर्ष किया। मातृभूमि के प्रति उनका प्यार हमेशा भारत के लिए प्रेरणा बना रहेगा। उपराष्ट्रपति ने यह भी जिक्र किया श्यामा प्रसाद मुखर्जी कलकत्ता विश्वविद्यालय के उपकुलपति थे और वह सबसे कम उम्र के उपकुलपति बने थे।