Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Vibrant Gujarat Summit, गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2024 का उद्घाटन किया। कार्यक्रम 12 जनवरी तक चलेगा और इसमें दुनिया के कई देश शामिल हो रहे हैं। यूएई के प्रेसिडेंट मोहम्मद बिन जायद कई अन्य वर्ल्ड व इंडस्ट्री लीडर्स के साथ चीफ गेस्ट के रूप में शामिल हैं।
भारत के कोने-कोने में आपके लिए अवसर मौजूद
प्रधानमंत्री मोदी ने गेटवे टू द फ्यूचर की थीम पर आयोजित वाइब्रेंट ग्लोबल गुजरात समिट 2024 को संबोधित करते हुए निवेशकों का भारत में बिना किसी झिझक के निवेश करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, भारत के कोने-कोने में आपके लिए अवसर मौजूद हैं। आप भारत में इन्वेस्टमेंट ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि यहां यंग क्रिएटर और कंज्यूमर्स की नई जेनरेशन को खड़ा कर रहे हैं। ये आपके बिजनेस में वो बूम लाकर दिखा सकती है, जिसकी कल्पना भी नहीं की गई होगी।
25 वर्ष में भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य
पीएम मोदी ने कहा कि आपके सपने मोदी का संकल्प है। जितने बड़े आपके सपने होंगे, मेरा संकल्प भी और बढ़ा होगा। मोदी ने यह भी कहा कि भारत अगले 25 वर्षों के लक्ष्य पर काम कर रहा है। पीएम ने बताया कि जब भारत अपनी आजादी के 100 वर्ष पूरे करेगा, तब तक हमने भारत को विकसित भारत बनाने का लक्ष्य रखा है। साथ ही अर्थव्यवस्था पर भरोसा जताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनकर रहेगा और ये ‘मोदी’ की गारंटी है। उन्होंने कहा, बीते 10 सालों में देश की अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। 10 साल पहले इंडियन इकोनॉमी 11वें नंबर पर थी, लेकिन अब 5वें पायदान पर पहुंच गई है। दुनिया की रेटिंग एजेंसियों ने भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार पर भरोसा जताया है और इसके जल्द दुनिया की तीसरी इकोनॉमी बनने का अनुमान जाहिर किया है।
देश के विकास में स्ट्रक्चरल रिफॉर्म का अहम रोल
पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया में विश्व के लिए नई किरण बनकर उभरा है। हमारा फोकस फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी, ग्रीन हाइड्रोजन, सेमी कंडक्टर्स जैसे अहम सेक्टर्स पर है। वैश्विक परिस्थितियां कैसी भी हों, लेकिन भारत तेजी से ग्रोथ कर रहा है। इसके पीछे बड़ी वजह है कि स्ट्रक्चरल रिफॉर्म पर हमारा फोकस है, जिसने भारत को आगे बढ़ाने में अहम रोल निभाया है। इसके साथ ही इन्वेस्टमेंट के लिए भी देश में लगातार नए अवसर बन रहे हैं।
मजबूत हो रहे भारत-यूएई के बीच रिश्ते
पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरब अमीरात (यूएई) की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि फूड पार्क पर भारत-यूएई में करार हुआ है और इसके अलावा भी दोनों देशों में कई अरब डॉलर के नए निवेश समझौतों पर सहमति बनी है। प्प्रधानमंत्री का कहना है कि भारत और यूएई के बीच संबंध लगातार मजबूत हुए हैं और दोंनों देशों ने जिस तरह अपने रिश्तों को नई ऊंचाई दी है, उसका बड़ा श्रेय शेख मुहम्मद बिन जायद को जाता है।
असंभव को संभव बनाने का विजन रखते हैं मोदी : मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असंभव को भी संभव बना देते हैं। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में उन्होंने कहा कि दुनिया में कोई भी ऐसा सम्मेलन नहीं है जो वाइब्रेंट गुजरात की बराबरी कर सके। बीते 20 साल से सम्मेलन सफलतापूर्वक चल रहा है और यह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी के विजन और प्रयासों के प्रति एक श्रद्धांजलि है।
यह भी पढ़ें: