PM Modi Varanasi Visit: अमृत काल में देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे युवा

0
213
PM Modi Varanasi Visit
बीएचयू में बच्चों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Varanasi Visit, वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। सुबह वाराणसी पहुंचने पर उन्होंने शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण किया, जिसका हाल ही में उद्घाटन किया गया था। इसके बाद प्रधानमंत्री बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) पहुंचे और वहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अमृत काल में सभी युवा देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

पीएम पूर्वांचल वासियों को देने वाले हैं करोड़ों क सौगात

पीएम मोदी अपने काशी दौरे के दौरान दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह पूर्वांचल वासियों को कई परियोजनाओं की सौगात भी सौंपेंगे। साथ ही संत शिरोमणि रविदास की जन्मस्थली भी जाएंगे। यहां पीएम मोदी श्रद्धालुओं के साथ संगत कर संत रविदास की कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता टीम के विजेताओं को सम्मानित किया

पीएम ने बीएचयू में काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता टीम के सभी विजेताओं को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होनें कहा, जिस काशी को समय से भी प्राचीन कहा जाता है, जिसकी पहचान को युवा पीढ़ी जिम्मेदारी से सशक्त कर रही है। ये दश्य दिल में संतोष भी देता है और गौरव की अनुभूति भी कराता है। ऐसा सीन विश्वास दिलाता है कि अमृत काल में सभी युवा देश को जरूर नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

10 वर्षों में विकास ने काशी को सींचा

पीएम ने वाराणसी में अपने संबोधन में कहा कि 10 वर्षों में विकास ने काशी को सींचा। उन्होंने कहा, मैंने कहा था काशी विश्वनाथ धाम देश को निर्णायक भविष्य की ओर ले जाने के लिए फिर से राष्ट्रीय भूमिका में लौट रहा है। परिसर में देश भर के विद्वान आ रहे हैं।

अयोध्या भी निखर रहा

पीएम मोदी ने कहा, काशी के बाद अब अयोध्या भी निखर रहा है। जिस तरह वेदों का पाठ काशी में होता है इस संस्कृत में हमें कांची में सुनाई देना पड़ता है, जिन्होंने हजारों वर्षों से भारत को राष्ट्र के रूप में एक बनाए रखा है। अगले पांच वर्षों में देश सफलता के नए कीर्तिमान करेगा। यह मोदी की गारंटी है।

कई लोग मेरे साथ फोटो खिंचवाने की इच्छा रखते हैं

प्रधानमंत्री ने कहा, बहुत लोगों की इच्छा होती है मेरे साथ फोटो लेने की, लेकिन आज मेरा मन है आपके साथ फोटो लेने का, लेकिन मैं जब तक यहां से जाता नहीं हूं किसी को खड़े नहीं होना है। ठीक है! मैं यहां से पीछे आऊंगा। हमारे सारे फोटोग्राफर मंच पर आ जाएंगे। सारे फोटो हम ले जाएंगे, आपका क्या होगा क्या होगा। आपको बताएंगे। आप नमो ऐप पर जाएंगे। अपने मोबाइल पर डाउनलोड कीजिए और एक बटन दबाएंगे तो मेरे साथ कहीं पर भी जितनी भी फोटो आपकी निकली है सब आपके पास एआई के द्वारा आ जाएगी।

Connect With Us: Twitter Facebook