PM Modi Vande Bharat: प्रधानमंत्री ने दिखाई 3 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी

0
316
PM Modi Vande Bharat प्रधानमंत्री ने दिखाई 3 नई वंदे भारत ट्रेनों हरी झंडी
PM Modi Vande Bharat : प्रधानमंत्री ने दिखाई 3 नई वंदे भारत ट्रेनों हरी झंडी

Prime Minister Addres Through Video Conference, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 3 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। ये तीनों ट्रेनें मेरठ से लखनऊ, चेन्नई से नागरकोइल और मदुरै से बेंगलुरु के बीच चलेंगी। इससे उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक मेें कनेक्टिविटी बढ़ेगी। पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये से कार्यक्रम में शामिल हुए।

  • लखनऊ से मेरठ के बीच रोज चलेगी ट्रेन

वर्ल्ड क्लास ट्रेन का अनुभव भी देंगी ट्रेनें

नई वंदे भारत ट्रेनों के उद्घाटन से पहले रेल मंत्रालय ने कहा, नई वंदे भारत ट्रेनें क्षेत्र के लोगों को स्पीड और आरामदायक यात्रा के साथ वर्ल्ड क्लास ट्रेन का अनुभव भी देंगी। अधिकारियों ने बताया कि ये ट्रेनें स्वदेशी टेक्नोलॉजी से बनी है। इसमें कवच टेक्नोलॉजी, 360 डिग्री घूमने वाली कुर्सियां, दिव्यांगजनों की जरूरत के अनुकूल शौचालय और इंटीग्रेटेड ब्रेल साइनेज लगे हैं।।

टाइमटेबल और शेड्यूल जारी

रेल मंत्रालय के मुताबिक चेन्नई-नागरकोइल और मदुरै-बेंगलुरु के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का टाइमटेबल और शेड्यूल जारी हो गया है। चेन्नई-नागरकोइल ट्रेन को केवल उद्घाटन के दिन डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से हरी झंडी दिखाई गई, लेकिन यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर रोज चेन्नई एग्मोर से ही चला करेगी। इस ट्रेन में 16 कोच शामिल होंगे। वहीं, लखनऊ से मेरठ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस रोजाना चलेगी। इस ट्रेन का टाइमटेबल और शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है। इस ट्रेन में चेयरकार का किराया लगभग 1500 रुपये रहने की उम्मीद है।

वंदे भारत भारतीय रेलवे का नया चेहरा : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा, वंदे भारत आधुनिक होती भारतीय रेलवे का नया चेहरा है। उन्होंने कहा, आज हर रूट पर वंदे भारत की डिमांड है और देशभर में अब 102 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। साथ ही तीन करोड़ से ज्यादा लोग इन ट्रेनों से यात्रा कर चुके हैं। वंदे भारत ट्रेनों की शुरूआत पहली बार 15 फरवरी 2019 को मेक इन इंडिया स्कीम के तहत की गई थी। वंदे भारत ट्रेनों का रूट देश के 280 से अधिक जिलों को आपस में जोड़ रहा है।