Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi US Visit Updates, वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 जून तक अमेरिका के दौरे पर हैं और बुधवार को वाशिंगटन पहुंचने पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और यूएस की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने उनका स्वागत किया। अमेरिकी समय के मुताबिक पीएम मोदी रात करीब नौ बजे (भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े पांच बजे) प्राइवेट डिनर के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे जहां जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी ने उनका वेलकम किया। डिनर में भारतीय एनएसए अजित डोभाल और अमेरिका के एनएसए जेक सुलिवन भी मौजूद थे।

बाइडेन दंपति को भारतीय परंपरा से जुड़े कई उपहार दिए

डिनर के दौरान पीएम मोदी ने बाइडेन दंपति को भारतीय परंपरा से जुड़े कई उपहार दिए। वहीं जो बाइडेन ने भी मोदी को कई चीजें गिफ्ट कीं। बाइडेन दंपति को पीएम मोदी ने जयपुर के कारीगरों द्वारा बनाया गया मैसूर के चंदन से बना एक खास बॉक्स भी गिफ्ट किया। इसमें 10 डिब्बियों के साथ भगवान गणेश की एक मूर्ति और एक दीया रखा गया था। वहीं डिनर के दौरान जो बाइडेन ने पीएम मोदी को 20वीं सदी की एक बुक गैले, विंटेज अमेरिकी कैमरा, अमेरिकी वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी से जुड़ी एक किताब और रॉबर्ट फ्रॉस्ट की संग्रहित कविताओं के पहले संस्करण की कॉपी गिफ्ट की।

अपनी सरकार के स्टार्टअप इंडिया मिशन की सराहना

भारतीय समय के मुताबिक, बुधवार देर रात करीब 1:30 बजे, पीएम मोदी ने जिल बाइडेन के साथ अलेक्जेंड्रिया (वर्जीनिया) में नेशनल साइंस फाउंडेशन (एनएसएफ) का भी दौरा किया। यहां भारतीय पीएम व अमेरिका की फर्स्ट लेडी ने एक कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी ने भारत और अमेरिका के छात्रों से भी मुलाकात की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि अपनी सरकार के स्टार्टअप इंडिया मिशन की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत का फोकस शिक्षा, कौशल और इनोवेशन पर है। युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए हमने स्टार्टअप इंडिया शुरू किया और हमारा लक्ष्य इस दशक को तकनीक का दशक बनाने पर है।

अमेरिका के पास उच्च कोटि के शिक्षण संस्थान व तकनीक, भारत के पास युवा फैक्ट्री : मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि विकास दर को बनाए रखने के लिए भारत और अमेरिका को प्रतिभा को बढ़ावा देने की जरूरत है। एक तरफ अमेरिका के पास विश्वस्तरीय शैक्षणिक संस्थान है जबकि दूसरी तरफ भारत के पास दुनिया की सबसे बड़ी युवा फैक्ट्री है, इसलिए मेरा विश्वास है कि भारत और अमेरिका पार्टनरशिप विकास के नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण है। मोदी ने यह भी कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि यहां आते ही उन्हें इतने युवा और क्रिएटिव लोगों से जुड़ने का मौका मिला। भारतीय पीएम ने कहा कि जिल बाइडेन ने इतना व्यस्त होने के बावजूद इस कार्यक्रम का आयोजन किया, मैं इसके लिए आभारी हूं। उनके साथ शामिल होना सम्मान की बात है।

जो बाइडेन को मोदी ने दस दानम् भी भेंट की, जिल बाइडेन को डायमंड

पीएम ने जो बाइडेन को दस दानम् भी भेंट की है। दस दानम् के तहत एक हजार फुल मून देखने वाले व्यक्ति को दस चीजें गिफ्ट की जाती हैं। कैलेंडर कैलकुलेशन के मुताबिक किसी भी व्यक्ति की उम्र 80 साल आठ महीने होने पर वह एक हजार पूर्णिमा के चांद (फुल मून) देख चुका होता है। बाइडेन लगभग इसी उम्र के हैं। नवंबर में वे अपना 81वां जन्मदिन मनाएंगे। मोदी ने जिल बाइडेन को 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड गिफ्ट किया।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook