PM Modi Us Visit Update: मोदी के स्वागत में न्यूयॉर्क में ‘मोदी-मोदी’ के नारे, गरबा डांस भी

0
412
PM Modi Us Visit Update
न्यूयार्क में विमान से एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पीएम मोदी व अमेरिकी अधिकारी।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Us Visit Update, वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देर रात अमेरिका के न्यूयॉर्क पहुंचे जहां भारतीय प्रवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट से जैसे ही पीएम बाहर आए, उनके स्वागत में ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए गए। वहीं शहर में जिस होटल में पीएम को ठहरया गया है उसके बाहर भारतीय प्रवासियों ने गरबा किया। बता दें कि पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइेडन के निमंत्रण पर आज से 24 जून तक 9 साल में पहली राजकीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे हैं।

  • अमेरिकी राष्ट्रपति के निमंत्रण पर 24 जून तक यूएस दौरे पर मोदी

 

भारतीय प्रवासियों का वेलकम में गरबा करते वीडियो आया सामने

न्यूयॉर्क में होटल के बाहर मोदी के आने का इंतजार कर रहे भारतीय प्रवासियों का गरबा करते हुए वीडियो सामने आया है। पीएम न्यूयॉर्क की अपनी यात्रा के दौरान सीईओ, नोबेल पुरस्कार विजेताओं, अर्थशास्त्रियों, कलाकारों, विज्ञानियों, विद्वानों, उद्यमियों, शिक्षाविदों, स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों से मुलाकात करेंगे। वहीं वह संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस समारोह में शामिल होंगे।

दौरे पर रवाना होने से पहले रखा था अपना पक्ष

अमेरिका दौरे पर रवाना होने से पहले मोदी ने कल कहा कि अमेरिका की उनकी यात्रा भारत-अमेरिका साझेदारी की गहराई एवं विविधता को समृद्ध करने का एक अवसर होगी। उन्होंने कहा कि दोनों देश मिलकर साझा वैश्विक चुनौतियों का अधिक मजबूती से सामना कर सकते हैं।

जो बाइडेन और जिल बाइडेन के निमंत्रण पर जा रहा : मोदी

भारतीय पीएम ने यह भी कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के निमंत्रण पर अमेरिका की यात्रा पर जा रहे हैं और यह ‘विशेष निमंत्रण’ दशार्ता है कि दोनों लोकतांत्रिक देशों के बीच यह साझेदारी कितनी अहम एवं मजबूत है।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook