PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन को भेंट की पश्मीना शॉल, यूएस प्रेजिडेंट को दिया चांदी का ट्रेन मॉडल

0
242
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन को भेंट की पश्मीना शॉल, राष्ट्रपति जो बाइडेन को दिया चांदी का ट्रेन मॉडल
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन को भेंट की पश्मीना शॉल, राष्ट्रपति जो बाइडेन को दिया चांदी का ट्रेन मॉडल

Quad Summit 2024,(आज समाज),  वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय अमेरिका दौरे का आज दूसरा दिन है। इस बीच उन्होंने उन्होंने अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन को खास तोहफे दिए हैं। जिल बाइडेन को पीएम ने असाधारण गुणवत्ता की पश्मीना शॉल पारंपरिक पेपर माचे बॉक्स में रखकर भेंट की है। इसके साथ ही जो बाइडेन को उपहार के तौर चांदी का ट्रेन मॉडल दिया है।

 

पिछले वर्ष जिल को दिया था हीरा रखने वाला बेहतरीन बाक्स

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन को भेंट की पश्मीना शॉल, राष्ट्रपति जो बाइडेन को दिया चांदी का ट्रेन मॉडल

पीएम मोदी पिछले वर्ष जून में भी अमेरिका के दौरे पर गए थे और उस समय उन्होंने अमेरिकी फर्स्ट लेडी को कश्मीर के एक बेहतरीन पेपर माचे बॉक्स में रखा व एक पर्यावरण-अनुकूल प्रयोगशाला में विकसित 7.5 कैरेट का हीरा उपहार में दिया था। इससे कश्मीर के कारीगरों ने बेहद खुशी जताई थी। उन्हें इस बात की खुशी थी उनका उत्पाद अमेरिका की फर्स्ट लेडी को भेंट किया गया है। उन्होंने पेपर माचे को बढ़ावा देने के लिए पीएम का आभार जताया था।

प्राचीन चांदी से बना है बाइडेन को दिया ट्रेन का मॉडल

पीएम मोदी ने जो बाइडेन को जो चांदी का ट्रेन मॉडल उपहार में दिया है, उसे बड़ी कुशलता के साथ महाराष्ट्र के कारीगरों ने प्राचीन चांदी से तैयार किया है। 92.5% चांदी से बने इस मॉडल पर हाथ से नक्काशी की गई है।

यह भारतीय धातुकर्म कला के शिखर को दिखाता है। साथ ही यह क्रिएशन यानी रचना भाप इंजन युग को श्रद्धांजलि है बाइडेन को भेंट किए गए ट्रेन के मॉडल में भारत और अमेरिका के मजबूत संबंधों को भी दर्शाया गया है। इसमें ‘दिल्ली – डेलावेयर’ लिखा है। इसके अलावा इंजन के किनारों पर भारतीय रेलवे लिखा है।

पेपर माचे बॉक्स में पैक होकर आती हैं पश्मीना शॉल

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जिल बाइडेन को गिफ्ट की गई पश्मीना शॉल जम्मू और कश्मीर से आती है। असाधारण गुणवत्ता और अद्वितीय सुंदरता वाली यह शॉल पारंपरिक तौर पर जम्मू-कश्मीर से पेपर माचे बॉक्स में पैक होकर आती हैं। यह शिल्प कौशल और अपनी बेहतर सुंदरता के लिए मशहूर है।

प्राकृतिक सामग्रियों से हाथ से बनाए जाते हैं पेपर माचे बॉक्स

पेपर माचे बॉक्स गोंद, पेपर पल्प व अन्य प्राकृतिक सामग्रियों के मिश्रण से हाथ से तैयार किए जाते हैं। हर बॉक्स की कला कश्मीर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती है। बता दें कि ये बॉक्स न केवल कार्यात्मक हैं, बल्कि अपने आप में ये सजावटी चीजों के रूप में भी काम आते हैं।

यह भी पढ़ें :  Quad Instructions: पाकिस्तान और चीन आतंकवाद को बढ़ावा देने आएं बाज

यह भी पढ़ें : PM Modi I America: क्वाड देशों को एक साथ काम करना पूरी मानवता के लिए अहम