PM Modi UNGA: संयुक्त राष्ट्र महासभा को सितंबर में फिर संबोधित कर सकते हैं मोदी

0
237
PM Modi UNGA संयुक्त राष्ट्र महासभा को सितंबर में फिर संबोधित कर सकते हैं पीएम मोदी
PM Modi UNGA : संयुक्त राष्ट्र महासभा को सितंबर में फिर संबोधित कर सकते हैं पीएम मोदी

PM Modi may address UNGA on 26 September, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन वर्ष बाद एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) को संबोधित कर सकते हैं। यूएनजीए के 79वें सत्र की उच्च स्तरीय चर्चा 24 सितंबर से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेगी। सोमवार को जारी वक्ताओं की सूची के अनुसार पीएम मोदी 26 सितंबर की दोपहर को संयुक्त राष्ट्र महासभा के उच्च स्तरीय सत्र को संबोधित कर सकते हैं। इससे पहले वह सितंबर 2021 में वार्षिक उच्च स्तरीय यूएनजीए सत्र को संबोधित कर चुके हैं। पिछले महीने ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है।

बहस से पहले अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे महासचिव

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेस यूएनजीए में बहस शुरू होने से पहले अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे, जिसके बाद महासभा का 79वां सत्र शुरू होगा और राष्ट्राध्यक्ष सभा को संबोधित करेंगे। गुटेरेस इस सप्ताह संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में महत्वाकांक्षी समिट फॉर फ्यूचर भी आयोजित कर रहे हैं, जिसके तहत 20-21 सितंबर को कार्यवाही दिवस व 22-23 सितंबर को शिखर सम्मेलन आयोजित होगा।

अंतिम नहीं वक्ताओं की लिस्ट

बता दें कि यूएनजीए को संबोधित करने वाले माननीयों की जारी यह ताजा लिस्ट अंतिम नहीं है। संयुक्त राष्ट्र, उच्च स्तरीय सत्र से पहले के सप्ताहों में वक्ताओं की अद्यतन अनंतिम सूची जारी करता है, ताकि नेताओं, मंत्रियों व राजदूतों की उपस्थिति, कार्यक्रम और उनके बोलने के समय में हुए हर प्रकार के बदलाव की जानकारी दी जा सके। वक्ताओं की लिस्ट के अनुसार पहले वक्ता ब्राजील के राष्ट्रपति होंगे। पारंपरिक रूप से अमेरिका आम चर्चा के पहले दिन दूसरा वक्ता होता है और उम्मीद है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन पद पर रहते हुए इस बार यूएनजीए में अपना अंतिम संबोधन देंगे।

संयुक्त राष्ट्र में इस मकसद से एकत्रित होंगे विश्व नेता

विश्व के नेता भविष्य से जुड़े समझौते को अपनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र में एकत्रित होंगे, जिसमें एक वैश्विक डिजिटल समझौता व भविष्य की पीढ़ियों संबंधी घोषणा शामिल होगी। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि यह शिखर सम्मेलन एक उच्च स्तरीय आयोजन है, जो विश्व नेताओं को एक साथ लाकर इस बारे में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहमति बनाने का काम करेगा कि हम कैसे वर्तमान को बेहतर कर सकते हैं और किस तरह भविष्य की सुरक्षा कर सकते हैं।