PM Modi Udhampur Rally: कश्मीर में हो रहा विकास, विश्वास भी बढ़ रहा, विधानसभा चुनाव जल्द, मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा

0
145
PM Modi Udhampur Rally
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Udhampur Rally, श्रीनगर:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर के उधमपुर और राजस्थान के बाड़मेर में जनसभाओं को संबोधित किया। उधमपुर में उन्होंने केेंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के समर्थन में रैली की। पीएम ने दोनों सभाओं में कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। मोदी ने उधमपुर में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, अब वो दिन दूर नहीं जब जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव होंगे और इस केंद्र शासित प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा भी दिया जाएगा।

चौतरफा एक ही गूंज, एक बार फिर मोदी सरकार

पीएम ने यह भी कहा, आज जम्मू-कश्मीर में विकास भी हो रहा है और विश्वास भी बढ़ रहा है। इसी वजह से यहां चप्पे-चप्पे से एक ही गूंज सुनाई दे रही है, एक बार फिर मोदी सरकार। उन्होंने कहा, दशकों बाद यह पहला चुनाव है, जब आतंकवाद, अलगाववाद, पत्थरबाजी, बंद, हड़ताल व सीमा पार से गोलीबारी, चुनाव के मुद्दे ही नहीं हैं। पहले माता वैष्णो देवी की यात्रा हो या अमरनाथ यात्रा, ये सुरक्षित तरीके से कैसे हों इसको लेकर ही चिंता होती थी। आज स्थिति एकदम बदल गई है। 10 साल में कश्मीर पूरी तरह बदल चुका है।

जम्मू-कश्मीर के लोगों का मन बदला

पीएम ने कहा, सड़क, बिजली, पानी, यात्रा, प्रवास ये सब तो है ही, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों का मन बदला है। घाटी के लोग निराशा से अब आशा की ओर बढ़े हैं। उन्होंने कहा, अब कश्मीर में स्कूल नहीं जलाए जाते, बल्कि यहां स्कूल सजाए जाते हैं। अब यहां एम्स, आईआईटी और आईआईएम बन रहे हैं। आधुनिक टनल, आधुनिक चौड़ी सड़कें, शानदार रेल का सफर आज जम्मू-कश्मीर की तकदीर बन रहे हैं। मोदी ने कहा, विपक्ष के लोग कहते थे कि अनुच्छेद-370 हटी तो आग लग जाएगी, लेकिन जम्मू-कश्मीर के नौजवानों ने इन्हें आईना दिखा दिया। 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर खुलकर सांस ले रहा है।

देश में मजबूत सरकार बनाने का चुनाव

प्रधानमंत्री ने कहा, इस बार का लोकसभा चुनाव केवल सांसद चुनने भर का नहीं है बल्कि ये देश में एक मजबूत सरकार बनाने का चुनाव है और सरकार जब मजबूत होती है तो जमीन पर चुनौतियों के बीच भी काम करके दिखाती है। मोदी ने कहा, यहां जो पुराने लोग हैं उन्हें 10 साल पहले का मेरा भाषण याद होगा। यहीं मैंने आपसे कहा था कि आप मुझ पर भरोसा कीजिए, मैं 60 वर्षों की समस्या का समाधान करके दिखाऊंगा। तब मैंने यहां माताओं-बहनों के सम्मान व गरीब को दो वक्त के खाने की गारंटी दी थी। जम्मू-कश्मीर के लाखों परिवारों के पास आज अगले 5 साल तक मुफ्त राशन की गारंटी है।

राम मंदिर चुनाव का मुद्दा न था, न होगा

पीएम ने कहा, कांग्रेस राम मंदिर से पूरी तरह नफरत करती है। उसके लोग कहते हैं कि राम मंदिर बीजेपी के लिए चुनावी मुद्दा है। पीएम ने जोर देते हुए कहा कि राम मंदिर कभी चुनाव का मुद्दा न था, न है और होगा। 500 वर्ष बाद अदालत के निर्णय से राम मंदिर का निर्माण हुआ है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.