PM Modi Today Sheddule: प्रधानमंत्री मोदी आज यूपी के बस्ती और श्रावस्ती में करेंगे जनसभाएं, कल बिहार के दौरे पर थे

0
96
PM Modi Today Sheddule
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Today Sheddule, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के बस्ती और श्रावस्ती में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पिछले कल यानी मंगलवार को वह बिहार के दौरे पर थे। मोतिहारी, महराजगंज और सीवान में उन्होंने इस दौरान इंडी गठबंधन के साथ ही कांग्रेस व आरजेडी पर जमकर निशाना साधा।

बस्ती और श्रावस्ती दोनों सीटों पर 25 को मतदान

पीएम मोदी आज सुबह सबसे पहले करीब पौने ग्यारह बजे बस्ती के राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मैदान में बस्ती, संतकबीरनगर व डुमरियागंज लोकसभाओं की संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर लगभग 12.40 बजे वह श्रावस्ती एयरपोर्ट के सामने कटरा बाजार में जनसभा को संबोधित करेंगे। बस्ती और श्रावस्ती दोनों ही सीटों पर 25 मई में वोट पड़ने हैं।

हार सामने देख बौखला गया है इंडी गठबंधन

मोतिहारी, महाराजगंज और सीवान में जनसभाओं के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हार सामने देखकर इंडी गठबंधन बौखला गया है और इसी बौखलाहट के चलते वह लोकसभा चुनाव के पहले चरण में ही पस्त हो गया था। बाद के चरणों में वह ध्वस्त हुआ और 20 मई को पांचवें चरण में तो ‘इंडी’ पूरी तरह परास्त गया है। उन्होंने कहा, 21वीं सदी का भारत ‘इंडी’ के पापों के साथ आगे नहीं बढ़ सकता, इसलिए हर चुनाव में कांग्रेस व आरजेडी जैसे दलों पर जनता जोर का प्रहार कर रही है।

4 जून को इंडी वालों के इरादों पर होगा सबसे बड़ा प्रहार

मोदी ने कहा, 4 जून को इंडी वालों के इरादों पर सबसे बड़ा प्रहार होगा। खुद को जनता का माई-बाप समझने वाले इन लोगों को जनता ऐसी हार देगी कि दुनिया देखती रह जाएगी। पीएम ने कहा, रात को जब बच्चे भूखे पेट सोते हैं तो उस मां पर क्या बीतती है, इसका मुझे पता है, इसलिए मोदी गरीब को मुफ्त राशन देता है और आगे भी देता रहेगा। उन्होंने कहा, मैं चाहता हंू कि गरीब के घर का चूल्हा कभी न बुझे। विपक्ष के लोग कहते हैं मोदी गरीबों को पक्के घर और मुफ्त इलाज की सुविधा क्यों दे रहा है।

परिवारवाद पर भी बोला हमला

प्रधानमंत्री ने परिवारवाद पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, जो चांदी का चम्मच लेकर पैदा होते हैं, उन्हें पता नहीं होता मेहनत क्या होती है, गरीबी क्या होती है। तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, मैंने सुना है कि यहां कोई घूम-घूमकर कह रहा है कि चार जून के बाद मोदी को बेड रेस्ट होगा। मैं तो परमात्मा से यही कामना करता हूं कि मोदी तो क्या देश के किसी भी नागरिक के जीवन में बेड रेस्ट की नौबत नहीं आनी चाहिए। लेकिन, जंगलराज के वारिस से उम्मीद ही क्या की जा सकती है। मोदी ने महाराजगंज में कहा, बिहार में एनडीए-बीजेपी को यहां के मेरे परिवारजनों का अभूतपूर्व आशीर्वाद मिल रहा है।

देश की जनता ही मेरी विरासत और वारिस

पीएम ने मोतिहारी में कहा, गरीब से गरीब मां-बाप भी हमेशा चाहता है कि जाने के बाद बच्चों को विरासत में कुछ देकर कर जाए। हर एक मन में रहता है कि कोई विरासत छोड़ कर जाए। भाइयों-बहनों मेरे लिए तो आप ही मेरी विरासत हैं, आप ही मेरे वारिस हैं, इसलिए मुझे आपका और आपके बच्चों का उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए अपने आप को खपा देना है। मैं नहीं चाहता कि आपने अपने जीवन में जो कष्ट भोगे, उसका रत्ती भर भी आपकी आने वाली पीढ़ियों को वह परेशानियों में जीने के लिए मजबूर होना पड़े।

पिछली सरकार के गड्ढे भरने में लग गया काफी समय

पीएम ने कहा, 10 साल में मोदी का बहुत समय पिछली सरकार के गड्ढे भरने में लगा है। उन्होंने कहा, कांग्रेस और राजद के लोगों ने बड़े-बड़े महल बना लिए। स्विस बैंक में खाते खुलवा लिए। आपके बच्चों के पास पढ़ने के लिए स्कूल नहीं था। इनके बच्चे विदेशों में जाकर पढ़ते रहे। गरीब परेशानी और मुश्किल में था। लेकिन, इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता था। गरीब की पूछ तब शुरू हुई जब गरीब का यह बेटा प्रधानसेवक के रूप में आपकी सेवा में खपने लगा।

आरक्षण और संविधान पर झूठ बोल रहे विपक्षी

पीएम मोदी ने कहा कि जंगलराज वाले आरक्षण और संविधान के बारे में दिन-रात झूठ बोल रहे हैं। सच्चाई यह है कि अगर बाबा साहेब नहीं होते तो एससी और एसटी को आरक्षण नहीं मिलता। नेहरू जी ने मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखकर विरोध किया था। कांग्रेस आरक्षण विरोधी है, इसलिए आज केवल एक ही वोट बैंक उनके पास है। वह लोग धर्म के आधर पर आरक्षण छीन कर अपने वोट बैंक को देना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook