PM Modi Today Shedule : प्रधानमंत्री आज राजस्थान और महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे, जलगांव में 11 लाख नई लखपति दीदियों को करेंगे सम्मानित

0
205
PM Modi Today Shedule प्रधानमंत्री आज राजस्थान और महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे, जलगांव में 11 लाख नई लखपति दीदियों को करेंगे सम्मानित
PM Modi Today Shedule : प्रधानमंत्री आज राजस्थान और महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे, जलगांव में 11 लाख नई लखपति दीदियों को करेंगे सम्मानित

Lakhpati Didi Scheme, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान और महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे। महाराष्ट्र के जलगांव में वह उन 11 लाख नई लखपति दीदियों को सम्मानित करेंगे, जो उनके तीसरे कार्यकाल के दौरान लखपति बनी हैं। पीएम उन्हें प्रमाणपत्र भी सौंपेंगे। मोदी शाम 4:30 बजे राजस्थान के जोधपुर में राजस्थान हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली समारोह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। वह राजस्थान हाईकोर्ट संग्रहालय का भी उद्घाटन करेंगे।

2,500 करोड़ का रिवॉल्विंग फंड

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, मैं 25 अगस्त को महाराष्ट्र के जलगांव में लखपति दीदी सम्मेलन में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं। इस कार्यक्रम के दौरान 11 लाख लखपति दीदी को प्रमाण पत्र सौंपे जाएंगे। पीएमओ के मुताबिक, मोदी 11:15 बजे जलगांव में लखपति दीदी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और 2,500 करोड़ का रिवॉल्विंग फंड जारी करेंगे। इससे 4.3 लाख स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के लगभग 48 लाख सदस्यों को लाभ होगा।  पीएम 5,000 करोड़ का बैंक ऋण भी वितरित करेंगे, जिससे 2.35 लाख एसएचजी के 25.8 लाख सदस्य लाभान्वित होंगे।

योजना शुरू होने के बाद 1 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनीं

लखपति दीदी योजना के शुरू होने के बाद से एक करोड़ महिलाएं लखपति दीदी का दर्जा हासिल कर चुकी हैं। प्रधानमंत्री के जलगांव दौरे को लेकर मंत्री गिरीश महाजन ने शनिवार को कहा था कि जलगांव का उनका यह पहला दौरा है। लखपति दीदी योजना महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। साथ ही 2,500 करोड़ रुपए का एक कोष भी शुरू किया जाएगा, जो स्वयं सहायता समूहों के साथ काम कर रही लाखों महिलाओं को लाभ पहुंचाएगा।