PM Modi Today Schedule: प्रधानमंत्री आज से 23 अगस्त तक पोलैंड व यूक्रेन के दौरे पर

0
103
PM Modi Today Schedule प्रधानमंत्री आज से 23 अगस्त तक पोलैंड व यूक्रेन के दौरे पर
PM Modi Today Schedule : प्रधानमंत्री आज से 23 अगस्त तक पोलैंड व यूक्रेन के दौरे पर

PM Modi Poland-Ukraine Tour, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूक्रेन और पोलैंड के तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे। पोलैंड में पीएम का भारतीय प्रवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 45 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला पोलैंड दौरा होगा। पोलैंड में रहने वाले सौरभ गिलितवाला ने कहा, मैं मुंबई से सात साल पहले यहां आया था, पर किसी भी भारतीय पीएम का यहां दौरा नहीं हुआ।

मजबूत होंगे दोनों देशों के संबंध

भारतीय प्रवासियों का कहना है कि निश्चित रूप से पीएम मोदी का पोलैंड का दौरा दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करेगा। पहले पीएम मोदी पोलैंड जाएंगे। वह वहां 21 और 22 अगस्त यानी आज और कल रहेंगे। इसके बाद 23 अगस्त को मोदी युद्ध में झुलस रहे यूक्रेन जाएंगे।

पोलैंड से कीव तक ट्रेन से करेंगे यात्रा

प्रधानमंत्री पोलैंड से कीव तक ट्रेन से यात्रा करेंगे, जिसमें करीब 10 घंटे लगेंगे। वापसी की यात्रा भी लगभग इतनी ही अवधि की होगी। पीएम मोदी की कीव यात्रा मॉस्को की उनकी हाई-प्रोफाइल यात्रा के कुछ सप्ताह बाद हो रही है, जिसकी अमेरिका व उसके कुछ पश्चिमी सहयोगियों ने आलोचना की थी।