PM Modi Today Rally: पीएम आज हरियाणा के पाली में करेंगे जनसभा, पंजाब के पटियाला में भी रैली, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

0
94
PM Modi Today Rally
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Today Rally, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के महेंद्रगढ़ के पाली और पंजाब के पटियाला में चुनावी रैलियां करेंगे। बाबा जयरामदास की तपोभूमि गांव पाली से प्रधानमंत्री अहीरवाल और रोहतक जाटलैंड को साधने का प्रयास करेंगे। प्रत्याशियों के साथ बीजेपी के नेताओं ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री वे इसे बूस्टर डोज मान रहा है।

हरियाणा में 4 माह में चार बार कर चुके हैं रैलियां

्रपीएम मोदी दक्षिणी हरियाणा में चुनाव से पहले भी रेवाड़ी जिले में एम्स और गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन पर चार माह के अंदर चार बार हरियाणा में रैलियां कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने अंबाला में रैली की है।

2014 के बाद अब दूसरी बार पाली पहुंच रहे पीएम

2014 के बाद अब दूसरी बार मोदी आज बाबा जयरामदास की तपोभूमि व अहीरवाल की धरा गांव पाली में पहुंच रहे हैं। पहली बार 8 अक्तूबर 2014 को आए थे। उस समय प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ठीक उसी स्थान को इस बार महा विजय संकल्प रैली के लिए चुना गया है।

पटियाला में बनाए गए हैं 7 सुरक्षा घेरे

पटियाला में किसी तरह के खतरे के मद्देनजर पीएम की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सात सुरक्षा घेरे बनाए गए हैं। पीएम मोदी के सबसे नजदीकी सुरक्षा कवच में एसपीजी तैनात रहेगी। दूसरे घेरे में एनएसजी और अन्य बलों के कमांडो, तीसरे में गुजरात पुलिस की विशेष टुकड़ी, चौथे में सीआरपीएफ व केंद्रीय बल के जवान, पांचवें में इंटेलिजेंस, छठे में पंजाब पुलिस के कमांडो और सातवें में पंजाब पुलिस की कर्मी तैनात रहेंगे। मंच पर केवल चुनिंदा नेता ही उपस्थित रहेंगे।

पीएम के रैली में पहुंचने से पहले एसपीजी पूरे मंच को अपने कब्जे में ले लेगी

प्रधानमंत्री के रैली में पहुंचने से पहले एसपीजी पूरे मंच को अपने कब्जे में ले लेगी। सबसे पहले मंच का मुआयना किया जाएगा। इसके लिए बम डिस्पोजल और डॉग स्क्वॉयड वहां मौजूद रहेंगे। इसके अलावा एसपीजी के कुछ कमांडो रैली में सादे कपड़ों में आम नागरिक के बीच भी उपस्थित रहेंगे, ताकि अगर कोई सुरक्षा के इस चक्रव्यूह को भेदने की कोशिश करता है, उसे वहीं दबोच लिया जाए। डीजीपी गौरव यादव ने पीएम मोदी की रैली के लिए पटियाला को हाई अलर्ट पर रखा है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook