22 विधानसभा क्षेत्रों से पहुंचेंगे कार्यकता
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: जिले के गोहाना विधानसभा क्षेत्र में पीएम मोदी की जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील जनता से करेंगे। रैली में 22 हलकों के प्रत्याशी और कार्यकता शामिल होंगे। इससे पहले भी पीएम मोदी कुरुक्षेत्र में रैली कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का काम कर चुके है। गोहाना बाइपास पर जन आशीर्वाद रैली के लिए 25 एकड़ में पंडाल लगाया गया है। एसपीजी और स्थानीय पुलिस ने पूरे क्षेत्र को कब्जे में लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। मोदी बुधवार दोपहर को यहां पहुंचेंगे। रैली को लेकर जानकारी देते हुए हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने कहा कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। रैली स्थल पर लोगों को बैठने के लिए 8 ब्लॉक बनाए गए हैं। करीब 22 हजार कुर्सियों की व्यवस्था की गई है।
हिसार व पलवल में भी होगी पीएम की रैली
प्रदेश अध्यक्ष से मोहन लाल बड़ौली का यह भी कहना है कि 22 विधानसभा को लेकर गोहाना में जन आशीर्वाद रैली रखी गई है, सभी 22 विधानसभा से प्रत्याशी मंच पर रहेंगे। रैली में सोनीपत, पानीपत, जींद, रोहतक, झज्जर के जिला अध्यक्ष भी शामिल रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि पहली रैली कुरूक्षेत्र में हो चुकी है। तीसरी सभा हिसार में गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी के साथ लगते हुए मैदान पर होनी है। उन्होंने यह भी कहा है कि चौथी जन आशीर्वाद रैली पलवल में 2 अक्टूबर को होगी।
ये भी पढ़ें : Himachal News : शिक्षा का स्तर में सुधार के प्रयास जारी : रोहित ठाकुर
ये भी पढ़ें : Himachal Weather : हिमाचल में 29 सितंबर तक खराब रहेगा मौसम