PM Modi Telangana Visit: पीएम मोदी ने तेलंगाना को दी दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात

0
222
PM Modi Telangana Visit
पीएम मोदी ने तेलंगाना को दी दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात

PM Modi Telangana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तेलंगाना को दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी। कार्यक्रम से राज्य के मुख्यमंत्री केसीआर ने दूरी बनाई। हैदराबाद पहुंचने पर पीएम का राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन और अन्य गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया है। पीएमओ ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। इसके बाद पीएम मोदी ने सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

  • तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने कार्यक्रम से बनाई दूरी

सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत देश की 13वीं ट्रेन

सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत देश की 13वीं ट्रेन है। यह आईटी सिटी, हैदराबाद को भगवान वेंकटेश्वर के निवास स्थान तिरुपति से जोड़ती है। तीन महीने में तेलंगाना से शुरू की जाने वाली यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन है। ये ट्रेन दोनों शहरों के बीच की यात्रा के समय को लगभग साढ़े तीन घंटे कम कर देगी और तीर्थयात्रियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगी।

11 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का करेंगे उद्घाटन

पीएमओ के अनुसार प्रधानमंत्री तेलंगाना में आज 11,360 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। हैदराबाद में उन्होंने एम्स बीबीनगर का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं, सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और अन्य विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।

यह भी पढ़ें : Covid Update 8 April 2023: देश में कोरोना के 6155 नए मामले, सक्रिय बढ़कर 31,194 हुए

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.