PM Modi Talks Vladimir Putin: प्रधानमंत्री ने रूसी राष्ट्रपति से की बात, यूक्रेन संघर्ष पर रखी अपनी बात

0
251
PM Modi Talks Vladimir Putin प्रधानमंत्री ने रूसी राष्ट्रपति से की बात, यूक्रेन संघर्ष पर रखी अपनी बात
PM Modi Talks Vladimir Putin : प्रधानमंत्री ने रूसी राष्ट्रपति से की बात, यूक्रेन संघर्ष पर रखी अपनी बात

PM Modi Ukraine Visit, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन दौरे से लौटने के बाद वैश्विक देशों के राष्ट्राध्यक्षों से बात कर रहे हैं। आज उन्होंने रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से रूस-यूक्रेन संघर्ष पर अपनी बात रखी और यूक्रेन की अपनी हालिया यात्रा की उन्हें जानकारी दी। मोदी ने संघर्ष के शीघ्र, स्थायी और शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।

रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने पर भी की चर्चा

पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने ब्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत के दौरान भारत-रूस की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के उपायों पर भी इस दौरान चर्चा की। पीएम मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से फोन पर बात की थी। पीएम ने अपने एक्स हैंडल पर इस बातचीत के बारे में बताया था।

बाइडेन के साथ कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

मोदी ने कहा था कि बाइडेन के साथ कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई। इनमें बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के हालात और यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा सबसे अहम रही। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने आॅस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज से भी बात की। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, पीएम मोदी और प्रधानमंत्री अल्बनीज ने द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति और बहुराष्ट्रीय मंचों पर सहयोग के लेकर बात की।

23 अगस्त को यूक्रेन में थे मोदी

पीएम मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन में थे। इस दौरान उन्होंने न केवल राष्ट्रपति जेलेंस्की से द्विपक्षीय बातचीत की थी, बल्कि यूक्रेन की धरती से इस युद्ध को खत्म करने के लिए कूटनीति और बातचीत के उपायों की खुलकर वकालत की थी। जेलेंस्की ने भी कहा था कि अगर भारत यूक्रेन शांति वार्ता की मेजबानी करता है तो वह आने को लिए तैयार