PM Modi Talks UP Booth Workers: पोलिंग बूथ पर फतह ही विजय की आत्मा, तोड़ने होंगे पुराने सभी रिकॉर्ड

0
157
PM Modi Talks UP Booth Workers
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Talks UP Booth Workers, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में होने वाले चुनाव के तहत आने वाली 10 लोकसभा सीटों के सभी 22,648 बूथों के कार्यकर्ताओं को जीत के टिप्स दिए। साथ ही उन्होंने परिवारवाद पर निशाना साधा। पीएम ने बूथ कार्यकर्ताओं, बूथ समिति के सदस्यों और पन्ना प्रभारियों को नमो ऐप के माध्यम से वर्चुअली संबोधित किया।

कुछ बूथ अध्यक्षों से बात भी की

प्रधानमंत्री ने कुछ बूथ अध्यक्षों से बात भी की। उन्होंने कहा, पोलिंग बूथ पर विजय ही किसी भी चुनाव में जीत की आत्मा होती है और कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में अपने बूथ के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ने के लक्ष्य के साथ काम करना होगा।

उन्होंने कहा, हम चुनाव में कितनी ही बड़ी विजय प्राप्त करने की इच्छा रखते हों लेकिन जब तक पोलिंग बूथ नहीं जीतते हैं तब तक चुनाव जीत ही नहीं सकते हैं, इसलिए चुनाव में विजय की जो आत्मा है वह पोलिंग बूथ की विजय में है। उन्होंने कहा, इसलिए मेरा तो हमेशा आग्रह रहता है कि हमें एक ही लक्ष्य लेकर काम करना चाहिए कि हम अपना पोलिंग बूथ जीतेंगे और पुराने जितने भी रिकॉर्ड हैं उन सबको तोड़ने का संकल्प लेकर काम करेंगे।

हर चुनाव में वर्कर्स की मेहनत से बन रहे नए रिकॉर्ड

पीएम ने बूथ कार्यकर्ताओं से कहा, लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव, हर चुनाव में आपकी मेहनत से नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। आप लोगों का यह जोश देखकर मुझे जहां खुशी होती है, वहीं बाकी पार्टियों के नेता आपका यह जोश देखकर पहले ही ठंडे पड़ जाते हैं। मोदी ने कहा मुझे भरोसा है कि उत्तर प्रदेश के सभी बीजेपी वर्कर्स हर सीट पर, हर पोलिंग बूथ पर विजय सुनिश्चित करने के लिए जी जान से जुट गए हैं। उन्होंने कहा, आप लोगों को सही दिशा में अपने प्रयास तेज करने हैं और हर मतदाता तक अपनी बात पहुंचानी है।

चाचा-भतीजा परिवार से यूपी का मोह भंग

पीएम मोदी ने यूपी के बूथ कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि परिवारवादी राजनीति के खिलाफ हम लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। चाचा-भतीजा परिवार से यूपी का मोह बहुत पहले ही भंग हो चुका है।

हमारे यूपी के कार्यकर्ता जानते हैं कि बीजेपी की लड़ाई परिवारवादी राजनीति के खिलाफ है।
राजनीति के बड़े-बड़े दिग्गज यह भांप भी नहीं पाते हैं। मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा, चुनाव अभियान के दौरान आप केवल पार्टी का प्रचार ही नहीं करते, बल्कि पार्टी की संस्कृति और संस्कारों को भी लोगों तक ले जाते हैं। मेरा आप सभी से आग्रह है कि भाजपा के विचारों के साथ-साथ अपनी विनम्रता से भी वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश करें।

कार्यकर्ता मतदाताओं की नजरों में बड़े व्यक्ति

पीएम ने कहा, आप उन्हें जो भी बता रहे होते हैं, तो उन्हें लगता है ये मोदी बता रहा है। आप उन्हें जो भी गारंटी देते हैं, तो आप पर भरोसा करते हैं कि ये मोदी के साथी हैं, तो गांरटी में ताकत है। इसलिए आप मतदाताओं की नजरों में बहुत बड़े व्यक्ति होते हैं। यूपी के लोग किसी स्वार्थ की वजह से नहीं, बल्कि भावनात्मक रूप से जुड़ते हैं और हमेशा उस भावना से बंधे रहते हैं। एक कार्यकर्ता के रूप में आप सभी का प्रयास होना चाहिए कि आपके काम या व्यवहार से किसी को ठेस न पहुंचे।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook