Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Talks Amrita Roy, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में गरीबों से लूटा और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कुर्क किया गया पैसा उन गरीबों को मिलेगा, जिनसे लूटा गया था। बीजेपी नेताओं के मुताबिक प्रधानमंत्री ने पार्टी द्वारा राज्य की कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतारी गईं उम्मीदवार व पूर्ववर्ती राजघराने की सदस्य अमृता रॉय के साथ फोन पर बातचीत में यह बात कही।
बीजेपी भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध
बीजेपी नेताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री यह सुनिश्चित करने के लिए कानूनी विकल्प तलाश रहे हैं कि गरीबों से लूटा गया पैसा व ईडी द्वारा भ्रष्टाचारियों से जब्त की गई संपत्ति उनके पास वापस आ जाए। पीएम ने कहा, भारतीय जनता पार्टी एक तरफ जहां देश से भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध है, तो दूसरी तरफ सभी भ्रष्टाचारी एक-दूसरे को बचाने के लिए एक साथ आ गए हैं। हालांकि मोदी ने विश्वास जताया है कि बंगाल की जनता राज्य में इस बार परिवर्तन के लिए मतदान करेगी।
अमृता रॉय महुआ मोइत्रा के खिलाफ चुनाव मैदान में
बता दें कि तृणमूल कांग्रेस ने कृष्णानगर लोकसभा सीट से कैश फॉर क्वेरी मामले में फंसी पार्टी की निलंबित सांसद महुआ मोइत्रा को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं बीजेपी ने 24 मार्च को लोकसभा चुनाव की पांचवी लिस्ट जारी कर अमृता रॉय को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है। वह 20 मार्च को बीजेपी में शामिल हुई थीं। उन्होंने बंगाल में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी।
राजमाता को टिकट देना इसलिए हो सकता है फायदेमंद
कृष्णानगर से ताल्लुक रखने वाली अमृता रॉय यहां के ‘राजबाड़ी’ की राजमाता हैं। यहां 18वीं सदी में तत्कालीन महाराजा कृष्ण चंद्र रॉय का राज हुआ करता था। कृष्ण चंद्र रॉय के परिवार का योगदान बंगाल को अच्छे से याद है और इसके चलते ही अमृता रॉय का सियासी रसूख काफी मजबूत साबित हो सकता है। इसके चलते माना जा रहा है कि बीजेपी में रानी साहिबा का शामिल होना पार्टी के लिए एक बड़े फायदे का कारण बन सकता है। अगर इस सीट पर उनकी जीत होती है, तो यह टीएमसी के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: