PM Modi Surat Visit: सूरत डायमंड बोर्स सूरत की भव्यता में जुड़ा एक और हीरा

0
156
PM Modi Surat Visit
सूरत डायमंड बोर्स सूरत की भव्यता में जुड़ा एक और हीरा : पीएम मोदी

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Surat Visit, सूरत: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के डायमंड सिटी सूरत को रविवार को दो बड़ी सौगात दीं। उन्होंने यहां सूरत शहर के पास खजोद गांव में बने सूरत डायमंड बोर्स (एसडीबी) के भवन का उद्घाटन किया, जो दुनिया का सबसे बड़ा आफिस कॉम्प्लेक्स है। वहीं सूरत को पीएम ने दूसरी बड़ी सौगात यहां हवाई अड्डे की नई टर्मिनल बिल्डिंग की दी। उन्होंने सूरत हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का शुभारंभ किया। इस दौरान राज्य के सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे। सूरत में पीएम ने रोड शो भी किया, जिसमें उनकी झलक पाने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा।

  • हवाई अड्डे की नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन भी किया

लोगों ने अपनी मेहनत से सूरत को डायमंड सिटी बनाया

प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सूरत को कभी सूर्य नगरी के नाम से जाना जाता था और आज शहर को दुनिया के सबसे बड़े आधुनिक अंतरराष्ट्रीय डायमंड और ज्वैलरी बिजनेस केंद्र एसडीबी की सौगात मिली है। उन्होंने कहा, इस तरह एसडीबी के तौर पर सूरत की भव्यता में एक और हीरा जुड़ गया है। पीएम ने बताया कि किस तरह शहर के लोगों ने अपनी मेहनत से सूरत को डायमंड और सिल्क सिटी बनाया है।

67 लाख स्कवायर फीट में बना है एसडीबी

बता दें कि एसडीबी की बिल्डिंग 67 लाख स्कवायर फीट में बनी है और इसे बनाने में करीब 3500 करोड़ रुपए का खर्च आया है। इस बिल्डिंग में एक साथ 4500 डायमंड ट्रेडिंग आफिस काम कर सकते हैं। पूरी इमारत में 15-15 फ्लोर के 9 टावर बनाए गए हैं, जिनमें 300 स्कवायर फीट से एक लाख स्कवायर फीट तक के आफिस स्पेस हैं। उन्होंने कहा कि सूरत आज लाखों युवाओं के लिए सपनों का शहर बन गया है। अब यह सिटी आईटी के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है।

रोड शो दौरान एक झलक के लिए उमड़ा जनसैलाब

बता दें कि तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में भारी बहुमत से जीत हासिल करने के बाद पहली बार पीएम मोदी गुजरात दौरे पर थे और रोड शो दौरान उनकी एक झलक के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि सूरत आज दुनिया के टॉप 10 विकासशील शहरों में है। यहां का स्ट्रीट फूड व कौशल विकास वगैरह का काम सब कुछ अद्भुत है। उन्होंने बताया कि सूरत को कभी ‘सन सिटी’ के नाम से जाना जाता था, लेकिन आज यहां के लोगों अपनी मेहनत से इस शहर को ‘हीरा नगरी’ बना दिया है।

दुनिया में आज भारत की साख बुलंदी पर

मोदी ने अपने संबोधन में यह भी कहा, बीते 10 वर्ष में भारत दसवें नंबर की ताकत से ऊपर उठकर पांचवें नंबर पर पहुंच गया है और अब मोदी ने गारंटी दी है कि अपनी तीसरी पारी यानी आगामी लोकसभा में सत्ता में आने के बाद भारत टॉप-3 इकोनॉमी में जरूर शामिल हो जाएगा। उन्होंने कहा, अंतरराष्टÑीय स्तर पर आज माहौल भारत के पक्ष में है। पूरे विश्व में आज हमारे देश की साख बुलंदी पर है।

लोकसभा चुनाव 2024 में फिर करेंगे ऐतिहासिक जीत दर्ज

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव-2024 में बीजेपी एक बार फिर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है। उन्होंने कहा, मेरे लिए सीटोें की गिनती से ज्यादा जनता-जनार्दन के दिलों का जीतना हमेशा प्राथमिकता रहा है। मैं लोगों के दिल जीतने के लिए मेहनत करता हंू और ईश्वर से प्रार्थना करता हंू तो जनता खुद ही मेरी झोली भर देती है। मोदी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से यह भी कहा कि आज मेड इन इंडिया सशक्त ब्रांड बन चुका है और देश के सभी लोग संकल्प लें और इसे सिद्ध करें।

एसडीबी में ठहर सकेंगे 175 देशों के 4,200 व्यापारी

पीएम ने कहा, सूरत को जो एसडीबी की सौगात मिली है, यहां व्यापार सुविधा से लगभग 1.5 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा, क्योंकि दुनिया के कोने-कोने से हीरा खरीदारों को सूरत में व्यापार करने के लिए एक वैश्विक मंच मिलेगा। इमारत में 175 देशों के 4,200 व्यापारियों को रखने की क्षमता है जो पॉलिश किए गए हीरे खरीदने के लिए सूरत आएंगे। एसडीबी के मीडिया संयोजक दिनेश नवादिया ने एक बयान में कहा कि उद्घाटन से पहले ही मुंबई स्थित कई हीरा व्यापारियों ने अपने कार्यालयों का कब्जा ले लिया है। इन्हें नीलामी के बाद प्रबंधन ने आवंटित किया था।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook