PM Modi Startup Mahakumbh: नौकरी खोजने की बजाए देने वाले बन रहे देश के युवा

0
183
PM Modi Startup Mahakumbh
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में आयोजित स्टार्टअप महाकुंभ को किया सबोधित ।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Startup Mahakumbh, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की स्टार्टअप क्रांति में देश के युवाओं के योगदान की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि आज भारत की युवा शक्ति का सामर्थ्य पूरी दुनिया देख रही है। दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम आज भारत में है। दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में तीन दिवसीय स्टार्टअप महाकुंभ आयोजित किया गया है और प्रधानमंत्री ने आज कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं।

  • आज पूरी दुनिया देख रही देश के युवाओं का सामर्थ्य

देश में 1.25 लाख से ज्यादा स्टार्टअप

प्रधानमंत्री ने कहा, देश में स्टार्टअप अब एक कल्चर बन चुका है। सभी क्षेत्रों में स्टार्टअप हैं। छोटे शहरों के युवा भी आज स्टार्टअप क्रांति का नेतृत्व कर रहे हैं। वे नौकरी खोजने के बजाय आज नौकरी देने वाले बन गए हैं। पीएम ने बताया कि देश में 1.25 लाख से ज्यादा पंजीकृत स्टार्टअप हैं और 12 लाख युवा स्टार्टअप्स से जुड़े हैं। 110 यूनिकॉर्न स्टार्टअप हैं। उन्होंने कहा, इसके अलावा हमारे स्टार्टअप के पास 12 हजार से ज्यादा पेटेंट हैं।

हमने युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने का निर्णय लिया

मोदी ने कहा, हमने युवाओं की क्षमताओं पर भरोसा करते हुए उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने का निर्णय लिया है। यही सोचकर सरकार ने इस बार के बजट में रिसर्च और इनोवेशन के लिए एक लाख करोड़ के फंड का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत आज अगर ग्लोबल स्टार्टअप स्पेस के लिए नई उम्मीद, नई ताकत बनकर उभरा है, तो इसके पीछे एक सोचा समझा विजन रहा है।

देश ने सही समय पर सही निर्णय लिए

देश ने सही समय पर सही निर्णय लिए हैं। इसके साथ ही सही समय पर स्टार्टअप्स को लेकर काम शुरू किया। देश ने स्टार्टअप इंडिया अभियान के तहत नए-नए इनोवेशन आइडियाज को एक प्लेटफॉर्म दिया, उनको फंडिंग के सोर्स से कनेक्ट किया। पीएम ने बताया कि शैक्षणिक संस्थानों में इनक्यूबेटर स्थापित करने का अभियान भी चलाया और उसकी बाल वाटिका के रूप में हमने ‘अटल टिंकरिंग लैब’ शुरू की।

आयुर्वेद और योग में शुरू हुए स्टार्टअप

प्रधानमंत्री ने कहा, आज जब देश 2047 के विकसित भारत के रोडमैप पर काम कर रहा है, ऐसे समय में मुझे लगता है कि इस स्टार्टअप महाकुंभ का बहुत महत्व है। बीते दशकों में भारत ने आईटी और सॉफ्टवेयर की दुनिया में ऊंची छलांग लगाई है और अब हम देख रहे हैं कि भारत इनोवेशन और स्टार्टअप संस्कृति विकसित करने के मामले में लगातार तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि आज कृषि, टेक्सटाइल, मेडिसिन, परिवहन, अंतरिक्ष और यहां तक कि योग और आयुर्वेद के स्टार्टअप भी शुरू हो चुके हैं। अंतरिक्ष के 50 से अधिक क्षेत्रों में भारत के स्टार्टअप्स बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।

हम एआई तकनीक से जुड़े एक नए युग में

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, अब हम एआई तकनीक से जुड़े एक नए युग में हैं। मोदी ने कहा, मैं एआई की काफी मदद लेता हूं, जब चुनावी अभियान में भाषा की बाधा आती है तो मैं एआई की सहायता लेकर हर भाषा में लोगों तक अपनी बात पहुंचाता हूं।

इशारों-इशारों में राहुल गांधी पर निशाना

प्रधानमंत्री ने ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ में इशारों-इशारों में नाम लिए बगैर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, ‘स्टार्ट-अप तो बहुत लोग लॉन्च करते हैं, और राजनीति में तो ज्यादा ही, बार-बार लॉन्च करना पड़ता है। आप में और उनमें फर्क यह है कि आप लोग प्रयोगशील होते हैं, एक अगर लॉन्च नहीं हुआ तो तुरंत दूसरे पर चले जाते हैं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook