आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंगलवार को उत्तर प्रदेश के महोबा में एलपीजी कनेक्शन सौंपकर उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण का शुभारंभ किया। उन्होंने इस मौके पर कहा, आज मुझे रक्षाबंधन से पहले ही माताओ-बहनों का आशीर्वाद मिल गया।  उज्जवला योजना के दूसरे चरण में आज देश की लाखों माताओं-बहनों को एलपीएजी कनेक्शन और गैस चूल्हा मिल रहा है। उन्होंने कहा, इस योजना ने देश के जितने लोगों और महिलाओं का जीवन रोशन किया है, वह अभूतपूर्व है। महिला लाभार्थियों के साथ बातचीत में पीएम मोदी ने  कहा, लकड़ी के चूल्हे नहीं, बल्कि देश भर के हर घर में एलपीजी स्टोव होने चाहिए। यह योजना 2016 में उत्तर प्रदेश के बलिया से आजादी की लड़ाई के अग्रदूत मंगल पांडे की धरती से शुरू हुई थी। मोदी ने बताया कि देश में उज्जवला योजना की पहली योजना देश की आजादी के नायक मंगल पाण्डेय की कर्मस्थली बलिया में 2016 से शुरू की गई और इसका दूसरा चरण भी आज उत्तर प्रदेश की ही एक वीर भूमि महोबा से शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा, मुझे बुंदेलखंड के महानायक मेजर ध्यान चंद को याद कर गर्व महसूस हो रहा है। दद्दा के नाम पर हमने खेल का शीर्ष पुरस्कार किया तो हमको लाखों खेल प्रेमियों की प्रतिक्रिया मिली। कार्यक्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर छोटी सी फिल्म भी दिखाई गई। कुछ महिलाओं को अपने हाथों से प्रतीक स्वरूप गैस सिलेंडर देते हुए सीएम ने कहा कि गरीब के घर भी गैस में खाना बनेगा तो उनके घर की महिलाएं और बच्चे भी सेहतमंद रहेंगे।