PM Modi Speech In US Parliament: आतंकवाद आज भी दुनिया के लिए गंभीर खतरा

0
340
PM Modi Speech In US Parliament
वाशिंगटन-डीसी में संयुक्त प्रेस वक्तव्य को संबोधित करते भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Speech In US Parliament, वाशिंगटन:अमेरिका संसद को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आतंकवाद को पूरी दुनिया के लिए बड़ा खतरा बताया। इसी के साथ उन्होंने आतंकवाद को मानवता का दुश्मन करार दिया। पीएम ने कहा कि 9/11और मुंबई के 26/11 हमले के एक दशक से अधिक समय बाद अब तक आतंकवाद व कट्टरवाद पूरी दुनिया के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने कहा, ये विचारधाराएं नई पहचान व नया रूप लेती रहती हैं, लेकिन इनके इरादे वही हैं। हमें आतंकवाद से निपटने में कोई किंतु-परंतु नहीं होना चािहए। इस समस्या को बढ़ावा देनी वाली ताकतों पर सभी देशों को मिलकर काबू पाना होगा।

PM Modi Speech In US Parliament
पीएम मोदी ने शेयर की बाइडेन के साथ कंधे पर हाथ रखी हुई तस्वीर

हमारा बुनियादी ढांचे के विकास पर फोकस

पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनवार्ईं। उन्होंने कहा कि हमने 150 मिलियन से अधिक लोगों को छत देने के लिए करीब 40 मिलियन घर दिए हैं, जो आॅस्ट्रेलिया की जनसंख्या का लगभग 6 गुना है। मोदी ने कहा, हम एक राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम चलाते हैं, जिससे करीब 500 मिलियन लोगों को फ्री इलाज मिलता है। इसी के साथ भारत बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

जो बाइडेन के साथ की द्विपक्षी मुद्दों पर चर्चा

पीएम मोदी ने अमेरिका संसद को संबोधित करने से पहले यूएस राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। इसके बाद दोनों नेताओं ने साझा बयान जारी कर मीडिया के सवालों के जवाब दिया। भारत में मानवाधिकारों के उल्लंघन पर किए गए सवाल पर मोदी ने कहा, लोकतंत्र भारत के डीएनए में है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में किसी भी आधार पर भेदभाव नहीं किया जाता है।

जलवायु परिवर्तन से निपटने में अहम भूमिका

जलवायु परिवर्तन पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा, हमने पर्यावरण का दोहन नहीं किया, इसके बावजूद हम इससे निपटने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने इससे पहले बताया कि भारत नासा के आर्टेमिस अकॉर्ड का हिस्सा बनेगा। इसके तहत 2024 में भारतीय अंतरिक्ष यात्री को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में भेजा जाएगा।

इंडो पैसिफिक दुनिया के लिए अहम : मोदी

मोदी ने कहा, इंडो पैसिफिक दुनिया के लिए अहम है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका आतंकवाद और कट्टरवाद से लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। मोदी ने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका की साझेदारी में अंतरिक्ष की भी कोई सीमा नहीं है।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, उन्होंने पीएम मोदी के साथ स्वास्थ्य सेवा, अंतरिक्ष, स्वच्छ ऊर्जा, जलवायु संकट, क्वांटम कंप्यूटिंग तकनीक, सेमीकंडक्टर , रक्षा संबंधों पर चर्चा की है। उन्होंने कहा भारत-अमेरिका के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ रहा है। व्यापार में 2 अरब डॉलर से ज्यादा का नया निवेश हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि इंडो पैसिफिक में चीन के दबदबे से निपटने के लिए क्वाड को लेकर भी पीएम मोदी के साथ चर्चा की गई। उन्होंने यह भी कहा कि इंडिया अमेरिका से 200 बोइंग विमान खरीदेगा।

मोदी को व्हाइट हाउस में रेड कार्पेट वेलकम

पीएम मोदी को व्हाइट हाउस पहुंचने पर रेड कार्पेट वेलकम दिया गया। उन्हें जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने रिसीव किया। इसके बाद बाइडेन ने स्वागत भाषण दिया। इस दौरान वहां मौजूद भारतीय मूल के लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। वहीं, बाइडेन के स्वागत भाषण के जवाब में मोदी ने कहा कि व्हाइट हाउस में हुआ शानदार स्वागत समारोह एक तरह से भारत के 140 करोड़ देशवासियों का सम्मान और गौरव है। अमेरिका में रहने वाले 4 मिलियन से अधिक भारतीय लोगों का भी सम्मान है।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook