PM Modi Singapore Visit Updates: सिंगापुर के पीएम से मिले मोदी, कई समझौतों पर दस्तखत

0
311
PM Modi Singapore Visit Updates सिंगापुर के पीएम से मिले मोदी, कई समझौतों पर दस्तखत
PM Modi Singapore Visit Updates : सिंगापुर के पीएम से मिले मोदी, कई समझौतों पर दस्तखत

PM Modi & Lawrence Wong Meeting, (आज समाज), सिंगापुर सिटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर दौरे के दौरान वहां अपने समकक्ष लॉरेंस वोंग के साथ मुलाकात की है। इस बीच दोनों नेताओं की उपस्थिति में शैक्षिक सहयोग, सिंगापुर में डिजिटल प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, कौशल विकास व भारत-सिंगापुर सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र साझेदारी के क्षेत्र में भारत और सिंगापुर के बीच कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

पीएम के सिंगापुर के दौरे का मकसद

बता दें कि पीएम मोदी ब्रुनेई के अपने दौरे के बाद बुधवार को सिंगापुर के अपने समकक्ष लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर वहां पहुंचे थे। उनके सिंगापुर के दौरे का मकसद द्विपक्षीय मित्रता को मजबूत करना, रणनीतिक साझेदारी को गहरा करना और दक्षिण पूर्व एशियाई देश से निवेश आकर्षित करना है। पीएम मोदी के साथ इस यात्रा में विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अन्य सरकारी अधिकारी हैं।

रात्रिभोज में पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत

प्रधानमंत्री वोंग ने बुधवार को रात्रिभोज के लिए अपने श्री तेमासेक बंगले पर पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस पर पीएम मोदी ने कहा, गर्मजोशी से स्वागत के लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं। आपके प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद यह हमारी पहली मुलाकात है। मेरी तरफ से आपको बहुत-बहुत बधाई। मुझे विश्वास है कि 4जी के नेतृत्व में सिंगापुर और भी तेजी से प्रगति करेगा।

हर विकासशील देश के लिए सिंगापुर एक प्रेरणा

पीएम मोदी ने कहा, सिंगापुर केवल एक देश नहीं है, बल्कि हर विकासशील देश के लिए यह देश एक प्रेरणा है। उन्होंने कहा, हम भी भारत में कई सिंगापुर बनाना चाहते हैं और मुझे खुशी है कि हम इस दिशा में मिलकर प्रयास कर रहे हैं। हमारे बीच जो मंत्रिस्तरीय गोलमेज बैठक हुई है, वह एक पथ-प्रदर्शक व्यवस्था है।

सेमीकंडक्टर सुविधा का दौरा किया

प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर के अपने समकक्ष के साथ सिंगापुर में एईएम होल्डिंग्स लिमिटेड की सेमीकंडक्टर सुविधा का भी दौरा किया। वी सिंगापुर के उद्योगपतियों से भी मिलेंगे और देश के सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र से जुड़े लोगों से बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री सेमीकंडक्टर विनिर्माण केंद्र का दौरा भी करेंगे। पीएम मोदी और प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने सिंगापुर के संसद भवन में एक दूसरे के देशों के मंत्रियों और प्रतिनिधियों से मुलाकात की। पीएम मोदी सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम से भी मिले।