PM Modi Daman and Diu, (आज समाज), सिलवासा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केंद्र शासित प्रदेश दादरा-नगर हवेली के दौरे पर हैं और यहां राजधानी सिलवासा में उन्होंने 2,587 करोड़ रुपए की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। प्रदेश के प्रशासक प्रफुल्ल के पटेल (Praful K Patel) ने कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन किया। इससे पहले उन्होंने नमो अस्पताल के पहले चरण का शुभारंभ किया।
यह भी पढ़ें : CISF 56th Raising Day: युवा तमिलनाडु समेत आठवीं अनुसूची की सभी भाषाओं में दे सकेंगे सीएपीएफ परीक्षा : अमित शाह
स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देने पर फोकस
प्रधानमंत्री देश के सभी कोनों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देने पर फोकस कर रहे हैं। इसी के तहत उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश दादरा-नगर हवेली की राजधानी सिलवासा में 460 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से निर्मित् नमो अस्पताल के पहले फेज का उद्घाटन किया। 450 बिस्तरों वाला यह अस्पताल केंद्र शासित प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को काफी मजबूत करेगा और क्षेत्र के लोगों, विशेष रूप से आदिवासी समुदायों को अत्याधुनिक चिकित्सा सेवा प्रदान करेगा।
इन प्रोजेक्ट्स का उदघाटन व शिलान्यास किया
पीएम ने सिलवासा में जिन प्रोजेक्ट्स का उदघाटन व शिलान्यास किया, उनमें विभिन्न ग्रामीण सड़कें और अन्य सड़क अवसंरचना, स्कूल, स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र, पंचायत और प्रशासनिक भवन, आंगनवाड़ी केंद्र, जल आपूर्ति और सीवेज अवसंरचना शामिल हैं। पीएमओ के अनुसार इन परियोजनाओं का उद्देश्य कनेक्टिविटी में सुधार, औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना, पर्यटन को प्रोत्साहित करना, रोजगार के अवसर पैदा करना और क्षेत्रीय लोक कल्याण पहलों को बढ़ाना है।
पीएम का शाम को गुजरात के सूरत में कार्यक्रम
पीएम शाम को गुजरात के सूरत जाएंगे और शाम करीब 5 बजे वह सूरत खाद्य सुरक्षा संतृप्ति अभियान का शुभारंभ करेंगे। पीएमओ के बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री 8 मार्च को नवसारी जाएंगे जहां सुबह करीब 11:30 बजे वह लखपति दीदियों से बातचीत करेंगे, उसके बाद एक सार्वजनिक समारोह में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
यह भी पढ़ें : Jan Aushadhi Diwas: जन औषधि केंद्रों से 30,000 करोड़ की बचत : जेपी नड्डा