PM Modi Saharanpur Rally: चुनावी शंखनाद करने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

0
132
PM Modi Saharanpur Rally
सहारनपुर में मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करतीं बीजेपी की कार्यकर्ता। 

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Saharanpur Rally, लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी शंखनाद करने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर पहुंचे हैं। मंच पर राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व सहारनपुर लोकसभा प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा सहित कई अन्य नेता मौजूद हैं। सीएम योगी को देखकर रैली में मौजूद लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाकर उनका स्वागत किया।

मोदी जी ने देश को तरक्की की नई राह दिखाई : प्रदीप

कैराना लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने मंच से कहा कि पहली सरकार सिर्फ वायदे करती थी। भाजपा सरकार काम कर रही है। कानून व्यवस्था सुधरी है। पलायन से लोग दुखी थे। महिलाएं परेशान थी। मोदी जी ने देश को तरक्की की नई राह दिखाई। कोई भी भेदभाव नहीं किया। बिना जाति, भेदभाव के काम किया है। उन्होंने कहा, एनडीए (गठबंधन) अबकी बार 400 पार।

रैली के दौरान बड़ा हादसा होने से टला

पीएम की रैली के दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल, लोग रैली में शामिल होने के लिए बस से आ रहे थे। इस बीच गांव चमारी खेड़ा में घुसते ही बस सड़क पर नीचे तक लटक रहे बिजली की तारों की चपेट में आ गई और उसमें करंट फैल गया। कार्यकर्ताओं को करंट के जोरदार झटके लगे। गनीमत यह रही कि तार टूट गए और बिजली की सप्लाई बंद होने पर उनकी जान बच गई। बस से बाहर आए वर्कर करमचंद, रवि कुमार, कुलदीप, राजबल, रविंद्र आदि का कहना था कि एक बार तो लगा कि शायद वह बच नहीं पाएंगे। लेकिन ऊपर वाले की कृपा रही कि बिजली का तार टूट गया।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.