PM Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए रूस रवाना

0
192
PM Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए रूस रवाना
PM Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए रूस रवाना

PM Modi Russia Tour, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन 2024 में शामिल होने के लिए आज दो दिवसीय दौरे पर रूस रवाना हो गए। यह 16वां ब्रिक्स सम्मेलन है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने मोदी को सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। बता दें कि साउथ एशिया में भारत का कद लगातार बढ़ता जा रहा है, इसलिए पीएम मोदी के इस रूस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

  • मोदी-जिनपिंग बैठक की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं
  • प्रधानमंत्री मोदी कई द्विपक्षीय मुलाकात भी करने वाले हैं

जिनपिंग-मोदी मुलाकात पर सबकी नजरें

रूस के कजान शहर में ब्रिक्स सम्मेलन होगा। इसमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी शामिल होने वाले हैं। हाल ही में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गलवान में गश्त के मामले में भारत-चीन के बीच समझौते हुए हैं, इसलिए सबकी नजरें मोदी-जिनपिंग के बीच मुलाकात पर टिकी हैं। एलएसी पर गश्त को लेकर करार के बाद उनके बीच मुलाकात की संभावनाएं हालांकि बढ़ गई है। हालांकि अभी इस पर असमंजस है कि दोनों नेता मिलेंगे या नहीं। गलवान झड़प के बाद पहली बार एलएसी पर दोनों देशों के बीच पेट्रोलिंग पर सहमति बनी है। गौरतलब है कि गलवान में भारतीय सेना और चीनी आर्मी के बीच 2020 में झड़प हुई थी और बड़ी संख्या में दोनों देशों के सैनिक मारे गए थे।

इन नेताओं के साथ हो सकती है पीएम की मुलाकात

विदेश विभाग के सेक्रेटरी विक्रम मिस्री ने बताया है कि भारत, ब्रिक्स सम्मेलन में वैश्विक चुनौतियों और वैश्विक बहुध्रुवीयता से निपटने के मामले में वार्ता करेगा। इसके अलावा पीएम मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, ईरान के मसूद पेजेशकियन और तुर्की के रेसेप तैयप एर्दोआन समेत विश्व के कई नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। विक्रम मिस्री ने बताया कि मोदी-जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

पुतिन के साथ रूस-यूक्रेन जंग पर चर्चा की उम्मीद

कुछ नेताओं के साथ मोदी की द्विपक्षीय वार्ता भी हो सकती है। मोदी व पुतिन के बीच भी द्विपक्षीय बैठक होगी और इस दौरान रूस-यूक्रेन जंग पर चर्चा होने की उम्मीद है। भारत अगले छह साल यानी 2030 तक रूस के साथ द्विपक्षीय व्यापार 100 बिलियन डॉलर तक पहुंचाना चाहता है। मोदी इसी साल जुलाई में जब रूस दौरे र गए तब तय किया गया था। व्यापार बढ़ाने की बात कही थी। इस मुद्दे पर अब भी बात होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : Russia-Ukraine War: पीएम मोदी के प्रयास से थमती दिख रही ढाई साल से जारी जंग