PM Modi Rudrapur Rally: देशवासियों को 24 घंटे बिजली देना मेरा लक्ष्य, मैं चाहता हूं बिजली बिल जीरो हो और कमाई भी हो

0
182
PM Modi Rudrapur Rally
उत्तराखंड के रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Rudrapur Rally, देहरादून: लोकसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभाओं का दौर लगातार जारी है। मंगलवार को वह उत्तराखंड के रुद्रपुर पहुंचे और यहां से चुनावी जनसभा की शुरुआत की। बता दें कि राज्य की सभी पांच लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस व ‘इंडी’ गठबंधन पर जमकर हमला बोला। साथ ही उत्तराखंड के लोगों से राज्य में विकास का वादा किया।

शुरू की गई है सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, मेरा लक्ष्य देशवासियों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाना है। इसके साथ ही मैं चाहता हूं कि बिजली का बिल जीरो हो और बिजली से लोगों की कमाई भी हो। मोदी ने बताया कि इसी मकसद से पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना शुरू की गई है, जिसके तहत सरकार छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए मदद दे रही है। उन्होंने कहा कि इससे जो मध्यमवर्गीय परिवार, जिसके घर में 3-4 पंखे और एक दो एसी हों। वॉशिंग मशीन हो, रेफ्रि जरेटर हो, एक छोटा इलेक्ट्रिक व्हीकल हो, उसे करीब 300 यूनिट बिजली लगती है, ये तो फ्री मिलेगी। इससे ज्यादा जो बिजली होगी, उसे सरकार खरीदेगी और उससे लोगों की कमाई होगी।

भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की गारंटी

पीएम ने अर्थव्यवस्था पर कहा, क्या आप जानते हैं कि मोदी ने भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की गारंटी दी है। इसका मतलब है लोगों की कमाई बढ़ेगी, उनके नौकरी के अवसर बढ़ेंगे। गांव हो या शहर हो सभी जगह सुविधा बढ़ेगी। मोदी की गारंटी यानी, गारंटी पूरी होने की गारंटी। उन्होंने यह भी कहा कि बीते सालों में उत्तराखंड से पलायन रुका है और वो दिन दूर नहीं, जब रोजगार के लिए शहर गए साथी अपने गृहनगर लौटेंगे। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर प्रहार और तेज होगा। अगले 5 साल देश हित में बड़े फैसलों के होंगे।

कांग्रेस का लोकतंत्र में नहीं भरोसा

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का लोकतंत्र में भरोसा नहीं है। यह पार्टी देश को अस्थिर करना चाहती है। इसने देश को बूरी तरह लूटा है। आज विपक्षी पार्टी तुष्टिकरण और अराजकता के दलदल में बुरी तरह फंस चुकी है। उसने देश में घुसपैठियों को बढ़ावा दिया। यहां तक कि भारत का एक द्वीप (कच्चाथीवू) भी श्रीलंका को दे दिया। राहुल गांधी का नाम लिए बगैर प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शाही परिवार के शहजादे ने ऐलान किया है कि अगर देश ने तीसरी बार बीजेपी को चुना तो आग लग जाएगी। 60 साल तक देश पर राज करने वाले 10 साल सत्ता से बाहर क्या रह गए, अब देश में आग लगाने की बात कर रहे हैं।

बेकार नहीं जाएगी लोगों की तपस्या विकास करके लौटाऊंगा

प्रधानमंत्री ने जनसभा में मौजूद भीड़ देखकर कहा, यह तय नहीं हो पा रहा कि यह प्रचार सभा या विजय रैली ६ै। मैदान में बैठे लोगों को धूप लगने पर उन्होंने कहा,कहा कि भीड़ के लिए पंडाल छोटा पड़ गया है। जितने लोग अंदर बैठे हैं उससे ज्यादा लोग बाहर धूप में तप रहे हैं। हमारी व्यवस्था में कुछ कमी रही इसके लिए मैं क्षमा मांगता हूं। आपको विश्वास दिलाता हूं कि धूप में तपने की आपकी तपस्या को बेकार नहीं जाने दूंगा। मैं इसे विकास कर करके लौटा दूंगा।

मैं गालियों और धमकियों से डरने वाला नहीं

पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में दो खेमे हैं। हम लोग ईमानदारी दूसरी तरफ भ्रष्टाचारी, धमकी और गाली दे रहे हैं। हम कह रहे भ्रष्टाचार हटाओ, वो कह रहे भष्टाचारी बचाओ। मोदी देश की आवाज सुनता है। मोदी को कितनी गलियां और धमकी दी जाए, मैं डरने वाला नहीं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.