PM Modi Rewari Visit: हरियाणा को करोड़ों की सौगात, पीएम मोदी ने किया रेवाड़ी एम्स व गुरुग्राम मेट्रो सहित कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास व उद्घाटन

0
282
PM Modi Rewari Visit
रेवाड़ी के गांव माजरा में प्रोजेक्ट्स के शिलान्यास व उद्घाटन के मौके पर मौजूद प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय, सीएम मनोहर लाल व अन्य।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Rewari Visit, रेवाड़ी: प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा को एम्स, नई रेल लाइंस, मेट्रो लाइन और एक म्यूजियम समेत लगभग 10,000 करोड़ रुपए की सौगात दी है। पीएम शुक्रवार को रेवाड़ी के गांव माजरा पहुंचे थे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री शहरी परिवहन, स्वास्थ्य, रेल और पर्यटन क्षेत्र से संबंधित 9750 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में रेवाड़ी आल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एंड साइंस (एम्स) के अलावा गुरुग्राम मेट्रो, ज्योतिसर में आधुनिक भव्य म्यूजियम, कई ट्रेनें और कई रेल लाइंस हैं।

400 से ज्यादा सीटें पाने का फिर दावा किया

प्रधामनंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस बार के लोकसभा चुनाव में एनडीए के 400 से ज्यादा सीटें पाने का एक बार फिर दावा किया। इसके साथ ही उन्होंने रेवाड़ी से अपने जुड़ाव का जिक्र किया। पीएम ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। जनसभा में मौजूद लोगों से मोदी ने कहा, रेवाड़ी के लोग मोदी को बहुत प्यार करते हैं। उन्होंने कहा, 2013 में, जब बीजेपी ने पीएम उम्मीदवार के रूप में मेरे नाम की घोषणा की, तब मेरा पहला कार्यक्रम रेवाड़ी में ही हुआ था।

दुनिया में हो रही ‘मोदी की गारंटी’ की चर्चा

प्रधानमंत्री ने कहा, पूरी दुनिया में ‘मोदी की गारंटी’ की बहुत चर्चा हो रही है और इसमें सबसे पहले रेवाड़ी ही दिख रहा है। उन्होंने कहा, विकसित भारत बनाने के लिए हरियाणा का विकसित होना भी बहुत जरूरी है और राज्य तभी विकसित होगा जब यहां आधिनुक सड़कें बनेंगी, रेलवे का आधुनिक नेटवर्क होगा और बड़े व अच्छे अस्पताल होंगे। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, विपक्षी पार्टी के पास अब कार्यकर्ता नहीं बचा है और वह हमारे खिलाफ साजिश करती है। उन्होंने कहा, हमारे खिलाफ साजिश होती है, जिसका जवाब जनता देती है।

कांग्रेस के लोग भी अब जय सियाराम बोलने लगे

पीएम ने कहा कि कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है और इसके पुराने नेता सब एक-एक कर छोड़कर जा रहे हैं। उन्होंने कहा, देश की इच्छा थी कि अयोध्या में प्रभु राम का भव्य मंदिर का निर्माण हो, आज पूरा देश भव्य राम मंदिर में विराजे रामलला के दर्शन कर रहा है और तो और, कांग्रेस के लोग जो लोग हमारे भगवान राम को काल्पनिक बताते थे, जो कभी नहीं चाहते थे कि अयोध्या में राम का मंदिर बने वे भी अब जय सियाराम बोलने लगे हैं।

एम्स में होगी 750 बिस्तर की सुविधा

रेवाड़ी के गांव माजरा मस्तील भारखी में बनने वाला एम्स देश का 22वां एम्स है। 203 एकड़ जमीन पर बनने वाले इस अस्पताल में 750 बेड की सुविधा होगी। इसके अलावा यहां एमबीबीएस की 100 सीटें हैं। 60 सीट के साथ नर्सिंग कॉलेज और 30 बिस्तरों के साथ आयुष ब्लॉक, संकाय और कर्मचारियों के लिए आवासीय आवास, स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए छात्रावास, रात्रि विश्राम गृह, गेस्ट हाउस, सभागार आदि सुविधाएं होंगी।

लोगों का आशीर्वाद मेरे लिए बड़ी संपत्ति

पीएम मोदी ने जनसभा में मौजूद लोगों से यह भी कहा कि लोकतंत्र में सीटें महत्वपूर्ण हैं, लेकिन मेरे लिए आप लोगों का आशीर्वाद बहुत बड़ी संपत्ति है। आप लोगों के आशीर्वाद से ही जी-20 शिखर सम्मेलन संभव हो सका है। पूरी दुनिया में भारत आपके आशीर्वाद से ही नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है। पीएम ने कहा, अब मुझे अपने तीसरे कार्यकाल में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए आपके आशीर्वाद की जरूरत है। उन्होंने कहा, अबकी बार एनडीए 400 पार।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook