Jammu Kashmir Elections, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान बाकी है और इसी के लिए राजनीकि दल अब जम्मू-कश्मीर में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। पीएम मोदी भी इसी कड़ी में जम्मू के एमए स्टेडियम रैली को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कटड़ा में रैली की थी।
यह भी पढ़ें : India On Terrorism: भारत का ऐसा दांव कि अब बच नहीं पाएंगे लश्कर और जैश
50 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद
प्रधानमंत्री की रैली में जम्मू के अलावा कठुआ और सांबा जिलों से लगभग 50 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। पीएम करीब 11.30 बजे रैली स्थल में पहुंचेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं को इससे पहले यहां पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
थम जाएगा मुख्य प्रचार अभियान
भारी भीड़ की संभावना के मद्देनजर रैली स्थल पर हजारों कुर्सियां अरैंज की गई हैं। मौसम भी खराब हो सकता है जिस देखते हुए पंडाल को पूरी तरह वाटर प्रूफ बनाया गया है। पीएम की इस रैली के साथ ही बीजेपी का मुख्य प्रचार अभियान भी थम जाएगा। आज के बाद राजनीतिक पार्टिंयां डोर टू डोर प्रचार अभियान शुरू करेंगी।
स्कूल बंद, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री की रैली में आने वाली भीड़ को देखते हुए जम्मू शहर के कई स्कूलों में आज होने वाले एग्जाम स्थगित कर दिए गए हैं। जनसभा के दौरान आयोजन स्थल के आसपास सभी रूटों पर वाहनों की आवाजाही तकरीबन बंद रहेगी। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर गहन नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Encounter: कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़