PM Modi Rajasthan Visit: तेज गति से विकास के लिए बुनियादी सुविधाओं के साथ आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर भी जरूरी

0
255
PM Modi Rajasthan Visit
नाथद्वारा में राजस्थान की जनता को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Rajasthan Visit, जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश के तेज गति से विकास के लिए बुनियादी सुविधाओं के साथ आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर भी जरूरी है। दरअसल पीएम बुधवार को राजस्थान के दौरे पर थे और इस दौरान नाथद्वारा में एक कार्यक्रम में उन्होंने 5,500 करोड़ रुपए से अधिक की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

विकास परियोजनाओं के लिए राजस्थान के लोगों को बधाई

प्रधानमंत्री ने कहा, मैं विकास परियोजनाओं के लिए राजस्थान के लोगों को बधाई देता हूं। हमारी सरकार राजस्थान में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने पर ध्यान दे रही है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि, मैं पीएम मोदी का स्वागत करता हूं। राजस्थान में अच्छे काम हुए हैं, राजस्थान में सड़कें अच्छी हैं। पहले हम गुजरात से मुकाबला करते थे और महसूस करते थे

सीएम अशोक गहलोत पर तंज भी कसा

प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करे हुए अशोक गहलोत पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि ‘कुछ लोग इतनी नकारात्मकता से भरे होते हैं कि देश में उन्हें कुछ भी अच्छा होता नहीं दिखता है। ऐसे लोगों को केवल विवाद पैदा करना पसंद है। नकारात्मकता से भरे हुए ऐसे लोगों में न दूरदृष्टि होती है और न ही ये राजनीतिक स्वार्थ से ऊपर उठकर देख पाते हैं।

इंफ्रास्ट्रक्चर न बनाने का नुकसान राजस्थान ने भी खूब उठाया

मोदी ने कहा, दूरदृष्टि के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर न बनाने का नुकसान राजस्थान ने भी खूब उठाया है। उन्होंने जनता से कहा कि इस मरुभूमि में कनेक्टिविटी के अभाव में आना-जाना कितना मुश्किल होता था, ये आप भलिभांति जानते हैं। इस कारण यहां खेती किसानी, व्यापार, कारोबार सब कुछ मुश्किल था।

भगवान श्रीनाथ जी ने देश की सिद्धि के लिए मांगा आशीर्वाद

पीएम मोदी कार्यक्रम से पहले भगवान श्रीनाथ जी के मंदिर भी गए। उन्होंने कहा कि मेवाड़ की इस वीर धरा पर मुझे एक बार फिर आने का अवसर मिला है। यहां आने से पहले मुझे भगवान श्रीनाथ जी के दर्शन का सौभाग्य मिला, मैंने श्रीनाथ जी से आजादी के इस अमृतकाल में विकसित भारत की सिद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा है।

जनता के जीवन को आसान बनाना सरकार की प्राथमिकता

पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार सेवा भाव को ही भक्ति भाव मानकर दिन-रात काम कर रही है। जनता-जनार्दन के जीवन को आसान बनाना हमारी सरकार के सुशासन की प्राथमिकता है। हर नागरिक के जीवन में सुख, सुविधा और सुरक्षा का कैसे विस्तार हो, इसके लिए निरंतर काम चल रहा है। पीएम ने आगे कहा कि राष्ट्ररक्षा के लिए राणा प्रताप के शौर्य, भामाशाह के समर्पण और वीर पन्नाधाय के त्याग की गाथाएं, इस मिट्टी के कण-कण में रची-बसी हैं। अपनी विरासत की इस पूंजी को हमें अधिक से अधिक देश-दुनिया तक ले जाना आवश्यक है। इसलिए आज भारत सरकार अपनी धरोहरों के विकास के लिए अलग-अलग सर्किट पर काम कर रही है।

यह भी पढ़ें : Hyderabad News: धोखाधड़ी केस में पीएनबी के पूर्व एजीएम सहित 4 लोगों को 5 साल सजा

यह भी पढ़ें : 10 May Weather Update: ओडिशा सहित 10 राज्यों में बारिश व 17 राज्यों में बढ़ेगा तापमान

यह भी पढ़ें : Imran Khan की गिरफ्तारी के बाद सुलगा पाकिस्तान, सैन्य मुख्यालय व आर्मी अफसरों के घरों पर हमले, अब तक 6 लोगों की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook