PM Modi Pune Visit: प्रधानमंत्री को मिला लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार, मंच पर साथ रहे एनसीपी प्रमुख शरद पवार

0
300
PM Modi Pune Visit
पुणे के एसपी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट की ओर लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करते पीएम मोदी। साथ में मौजूद हैं महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस और एनसीपी प्रमुख शरद पवार।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Pune Visit, पुणे: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मंगलवार को पुणे में एनसीपी प्रमुख शरद पवार की मौजूदगी में लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। एसपी कॉलेज मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया था और तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट की ओर से पीएम को यह सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में शरद पवार बतौर मुख्यतिथि मौजूद थे। मंच पर पीएम मोदी के एक तरफ शरद पवार, तो दूसरी तरफ उनके भतीजे अजित पवार बैठे नजर आए।

मंच पर मौजूद पवार से गर्मजोशी के साथ मिले प्रधानमंत्री

मोदी और शरद पवार का इस दौरान एक ऐसा वीडियो सामने आया, जो विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की बेचैनी बढ़ा सकता है। दरअसल प्रधानमंत्री मंच पर मौजूद पवार से गर्मजोशी के साथ मिले। इसी के साथ पीएम की किसी बात पर शरद पवार खुलकर हंसते दिखे। हालांकि, दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, इसे लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। दरअसल, मंगलवार को लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की 103वीं पुण्यतिथि थी, इसलिए पीएम मोदी को पुरस्कार देने के लिए मंगलवार का दिन चुना गया।

प्रधानमंत्री ने दगड़ूशेठ हलवाई मंदिर में पूजा-अर्चना की

मोदी सुबह 11 बजे पुणे पहुंचे और सबसे पहले दगड़ूशेठ हलवाई मंदिर जाकर उन्होंने पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री ने अवॉर्ड के साथ जो उन्हें धनराशि मिली है उसे गंगा जी को समर्पित करने का निर्णय लिया है। मोदी ने कहा, मुझे जो पुरस्कार के साथ धनराशि दी गई है उसे मैंने नमामि गंगे परियोजना के लिए दान देने का फैसला लिया है। पीएम ने कहा कि भारत की आजादी में लोकमान्य तिलक की भूमिका, उनके योगदान को चंद घटनाओं व शब्दों में समेटा नहीं जा सकता। लोकमान्य तिलक में युवा प्रतिभाओं को पहचानने की अद्वितीय क्षमता थी, वीर सावरकर इसका एक उदाहरण थे।

मोदी-पवार मुलाकात से महाराष्ट्र कांग्रेस में बैचेनी

शरद पवार और पीएम मोदी की मुलाकात से महाराष्टÑ कांग्रेस में बैचेनी बढ़ती भी नजर आई है। बता दें कि एक तरफ विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं और अगली बैठक की मेजबानी करेंगे तो दूसरी तरफ वे पीएम मोदी के साथ मंच साझा कर रहे हैं। दोनों नेताओं की गर्मजोशी से मुलाकात से महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता असहज महसूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook

 

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.